Homeछत्तीसगढ़सारंगढ़बारिश में पैच वर्क में मजबूती के लिए लगाए जा रहे पेवर...

बारिश में पैच वर्क में मजबूती के लिए लगाए जा रहे पेवर ब्लॉक-नगर निगम आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी

बारिश के दौरान कांक्रीट या डामर बिछाना होता है मुश्किल

बरसात के तत्काल बाद शुरू हो जाएगा सड़कों के डामरीकरण का काम, निविदा की कार्यवाही जारी

रायगढ़ शहर में सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है। बारिश होने के कारण सड़कों में जो पैच वर्क हो रहे हैं। कई जगहों पर गड्ढों में पेवर ब्लॉक लगाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि बड़े गड्डों में कंक्रीट की लेयर बिछा कर उसके ऊपर पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण कंक्रीट या डामर बिछाने का काम मुश्किल होता है और उससे अपेक्षित मजबूती नही आती है। इसलिए सड़कों की मरम्मत के लिए पेवर ब्लॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। बारिश के बाद सड़कों का निर्माण जब किया जाएगा तो इन पेवर ब्लॉक्स को निकाल कर वहां डामरीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बारिश के दौरान जब सड़कों में डामर और कांक्रीट से सड़कों की मरम्मत नहीं हो पाती है तो वहां दूसरे विकल्प के रूप में पेवर ब्लॉक का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इसे बिछाना आसान होता है। पेवर ब्लॉक्स सॉलिड स्ट्रक्चर होते हैं। इससे नीचे कंक्रीट या सीमेंट की लेयर बिछा कर ऊपर पेवर ब्लॉक लगा दिए जाते हैं। वर्तमान में ओवरब्रिज, मिनीमाता चौक आदि जगहों की सड़कों की मरम्मत पेवर ब्लॉक्स से की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि बारिश के बाद शहर के सड़कों के डामरीकरण के जो काम स्वीकृत हुए थे,उसे पूर्ण गुणवत्ता के साथ शुरू कर दिया जाएगा। अभी निर्माण कार्यों के निविदा की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

spot_img

Must Read

spot_img