Homeरायगढ़ न्यूजपुसौर में हुए सामूहिक रेपकांड व बढ़ रही आपराधिक घटनसों के विरोध...

पुसौर में हुए सामूहिक रेपकांड व बढ़ रही आपराधिक घटनसों के विरोध में काली पट्टी बांधकर कांग्रेसजन निकालेंगे मौन जुलूस

पूर्व केबिनेट मंत्री उमेश पटेल करेगे मौन यात्रा का नेतृत्व

रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुसौर में हुई गैंगरेप की घटना और रायगढ़ में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बाद अपराधों में अंकुश न पाने और कानून और व्यवस्था में सुधार न होने पर 23 अगस्त शुक्रवार दोपहर 12 बजे खरसिया विधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री माननीय उमेश पटेल के नेतृत्व में मूंह में काली पट्टी बांधकर मौन रैली जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ से निकाली जावेगी जो गांधी प्रतिमा तक जावेगी।जिसमे जिला कांग्रेस,नगर कांग्रेस, सेवादल,युवक कांग्रेस,महिला कांग्रेस,एन एस यू आई,इंटक व सभी प्रकोष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

spot_img

Must Read

spot_img