रायगढ़ पश्चिम बंगाल कोलकाता में एक महिला डाक्टर के साथ बलात्कार के बाद हत्या का मामला अभी शांत ही नही हो पाया था कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है।अब पूछता है रायगढ़ कहाँ है बेटी बचाव का नारा देने वाले,किसी भी भाजपा नेता के मुह से एक शब्द नहीं निकल रहा,महिला सुरक्षा के मामले मे साय सरकार पूरी तरह फेल साबीत हो रही है वैसे भी भाजपा के लिए केवल वोट hasil करना उद्देश्य होता है उसके बाद कोई मतलब नहीं रायगढ़ जैसे जिले में इतनी बड़ी घटना का होजाना,महिलाओ मे डर का माहोल पैदा करना जैसा हो गया है अब महिलायें क्या घर से निकलना बंद कर दे जब से भाजपा की शाय सरकार ने छत्तीसगढ़ ने और ओपी चौधरी जी ने कुर्सी सम्भाली है तब से तो लगता है कि महिला सुरक्षा समाप्त सी हो गई है रायगढ़ जिले मे महिला के साथ रक्षाबंधन जैसे पवित्र दिन पर जब वह अपने भाई को राखि बंधाने पूसौर से रायगढ़ आ रही थी तब कुछ मनचलों युवावों द्वारा महिला के साथ इतनी शर्मनाक जघन्य अपराध किया गया और हमारे रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी जी ने इस पर कोई बयान तक देना जरूरी नहीं समझा,
शायद उनकी नजर में ये छोटी सी घटना हो,इसलिए तो वे इस पर अब तक चुप है उनकी साय सरकार सुरक्षा को लेकर बिल्कुल जीरो है उनसे छत्तीसगढ़ अब नहीं संभल रहा है और हम तो कहेंगे अगर नहीं संभल रहा है तो उन्हे जल्द से जल्द इस्तीफा दे देना चाहिए ता की हमारा छत्तीसगढ़ सुरक्क्षित रहे



