जेल प्रभारी अधीक्षक श्री कुर्रे की रही सराहनीय पहल
रायगढ़ जिला जेल में इन दिनों 700 से अधिक बंदी है रक्षा बंधन पर सुबह से ही राखी बांधने के लिए पहुची थी जेलर एस पी कुर्रे ने बताया की सुबह 8 बजे से सुरक्षा के बीच राखी बांधने भेजा जा रहा था दोपहर 2,30 बजे तक 156 बंदियों को राखी बांधी जा चुकी थी जिला जेल रायगढ़ में न केवल रायगढ़ जिले बल्कि दूसरे प्रदेशों के विचाराधीन बंदी और सजायाफ्ता बंदी भी है इन्हें भी राखी बांधने के लिए राजस्थान, झारखंड,उड़ीसा सहित अन्य प्रदेशों से बंदियों की बहने पहुची थी l



