Homeछत्तीसगढ़सारंगढ़प्रशासन और नागरिक के बीच हुए क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की...

प्रशासन और नागरिक के बीच हुए क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की हुई जीत

जिला प्रशासन से नागेश्वर सिदार रहे मैन ऑफ द मैच

खेल युवा कल्याण विभाग ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

सद्भावना मैच होने के कारण एक बार कलेक्टर को आउट नहीं किया गया

सारंगढ़ बिलाईगढ़/स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस पर सारंगढ़ की वर्षों पुरानी परंपरा को बनाए रखते हुए सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में आजादी के पर्व में जिला प्रशासन और नागरिक एकादश के मध्य सद्भावना मैच का आयोजन हुआ। कलेक्टर धर्मेश साहू और परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान को खेलते देखकर ऐसा लगा कि मानो वे सचमुच खेलना चाहते थे। एसपी पुष्कर शर्मा को देखकर लगा वो पहले से ही क्रिकेट खेलते थे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग इसके आयोजक रहे।नागरिक एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। प्रारंभिक ओवरों में जिला प्रशासन ने पहले ही गेंद में अधिवक्ता अश्वनी चंद्र को बोल्ड कर टीम को दबाव में ले आए। टीम के 3 वरिष्ठ खिलाड़ी जगन यादव सूरज तिवारी गोविंद बरेठा को आउट कर जिला प्रशासन ने मैच में कब्जा जमाया। नागरिक एकादश से गुलाब साहू और गोल्डी नायक के नाबाद पारी ने 8 ओवरों में 67 रन तक टीम को पहुंचाया। गुलाब साहू की 32 रन की शानदार पारी रही तो गोल्डी नायक पूरे मैच में नाबाद रहे। नागरिक एकादश में अजय बंजारे,मनोज जायसवाल ने किफायती गेंद बाजी की और कलेक्टर, एसपी और हरिशंकर चौहान जो पिच में टीके हुए थे उनका अहम विकेट लिया। जिला प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर धर्मेश साहू,एसपी पुष्कर शर्मा और परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान के बीच लंबी पारी खेली गई। इसी बीच सद्भावना मैच होने के कारण एक बार कलेक्टर को आउट नहीं किया गया। पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा के चौके और नागेश्वर सिदार के बिग हिट से अंतिम गेंद में 12 रन की आवश्कता पड़ने पर कृषि विभाग के अधिकारी दीपक बंजारे व पीटीआई मनोहर पैंकरा ने अंतिम गेंद में छक्का जड़ कर मैच का पूरा रुख ही बदल दिया और जीतता हुआ मैच नागरिक एकादश हार गई। मैच में अंपायर वरिष्ठ क्रिकेटर मोनू पटेल चूंचू, स्कोरर शैलेंद्र प्रधान, थर्ड अंपायर नंदराम बंजारे और कॉमेंटेटर कार्य में पशु चिकित्सा अधिकारी आर बी तिवारी और पत्रकार गोल्डी नायक ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कलेक्टर धर्मेश साहू,नगर पालिका के उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार,खेल एवं युवा कल्याण विभाग से कौशल ठेठवार, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी फकीरा यादव ने सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर जिला पुलिस कप्तान ने आजादी के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इस मैच से जिला प्रशासन के अधिकारियों को लंबे समय से काम का दबाव,भाग दौड़, आयोजन की तैयारी जैसे दबाव से थोड़ा राहत मिलता है। नागरिक एकादश से पत्रकार जनप्रतिनिधि अधिवक्ता संघ व्यापारी संघ के खिलाड़ी खेलते हैं उनसे परिचय होना और सामाजिक रूप से हमें जुड़ने का अवसर मिलता है

spot_img

Must Read

spot_img