Homeरायगढ़ न्यूजबुराई के प्रतीक रावण दहन पर विधायक ओपी चौधरी ने कहा सदियों...

बुराई के प्रतीक रावण दहन पर विधायक ओपी चौधरी ने कहा सदियों से असत्य पर सत्य के जीत की परम्परा,सार्वजनिक रावण दहन के तीन आयोजनों में शामिल हुए विधायक ओपी चौधरी

रायगढ़ सदियों से सत्य, धर्म और अच्छाई की हमेशा विजय होती रही है । माँ दुर्गा और प्रभु श्रीराम हम सभी को साहस, दृढ़ता और राष्ट्र सेवा के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है।रायगढ़ की जनता सहित प्रदेश वासियों को विजयादशमी की हार्दिक बधाई एवम् शुभकामना देते हुए विधायक ओपी चौधरी ने नटवर स्कूल में स्टेशन चौक युवा समिति द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में अधर्म और बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया। और अच्छाई की जीत और बुराई के अंत के इस पावन पर्व पर नकारात्मकताओं को त्यागकर सकारात्मक ऊर्जा और सद्भाव से एक सशक्त प्रदेश और उज्जवल भविष्य के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की।इसके बाद वे रामलीला मैदान में भव्य दशहरा उत्सव में शामिल होकर कहा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी ने जिस प्रकार अधर्म और अन्याय का अंत कर धर्म की विजय पताका फहराई, उसी प्रकार हमें भी अपने अंतःकरण की नकारात्मक शक्तियों का नाश कर आदर्श समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिये। यह पर्व हमें धर्म, मर्यादा और एकता का अमर संदेश देता है। इसके बाद वे चक्रधर नगर में कला एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा विजयादशमी के उपलक्ष्य में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देने वाले विजयादशमी पर्व की हार्दिक मंगलकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा प्रभु श्रीराम जी की कृपा से सभी लोगों के जीवन में सदैव सद्गुण, शांति, सौहार्द और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता रहे। इस दौरान महापौर जीवर्धन चौहान,सभापति डिग्री साहू,पूर्व विधायक विजय अग्रवाल भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला,मुख्यमंत्री प्रेस सलाहकार आलोक सिंह,पूर्व सभापति सुभाष पांडे,वरिष्ठ पार्षद पंकज कंकरवाल नेहा देवांगन सहित देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही

spot_img

Must Read

spot_img