Homeरायगढ़ न्यूजबदहाल सड़क से परेशान गेरवानी छेत्र के स्कूली छात्र छात्राये सड़क पर...

बदहाल सड़क से परेशान गेरवानी छेत्र के स्कूली छात्र छात्राये सड़क पर उतरे 200 मीटर रोड सुधारने की मांग

रायगढ़ स्कूली छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए। ऐसे में गेरवानी रोड पर उद्योगों में चलने वाली वाहनों की लंबी कतार लग गई। बताया जा रहा है कि,भारी वाहनों के कारण ही क्षेत्र की सड़क पूरी तरह से बदहाल हो रही है। इसका खामियाजा क्षेत्रवासियों को चुकाना पड़ रहा है।क्षेत्रवासियों ने बताया कि, विधानसभा चुनाव के पहले ग्रामीणों ने सड़क को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। तब इस मार्ग से जुड़े पांच-छह उद्योगों ने सीसी रोड बनवाने की बात कही थी,पर कई महीने बीत जाने के बाद भी सड़क नहीं बन सकी।गेरवानी ग्राम पंचायत के पंच खुशीराम अजय ने बताया कि, इससे पहले भी सड़क सुधार के लिए मांग की गई थी। आज बच्चे बदहाल सड़क को लेकर विरोध जता रहे थे। स्कूली बच्चों के साथ हर किसी को इस रोड पर आने जाने में परेशानियां झेलनी पड़ती है
छात्र-छात्राओं को दी गई समझाइश इस मामले में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि,कुछ देर के लिए छात्र-छात्रांए सड़क पर आए थे। नायब तहसीदार और पुलिस ने बच्चों और ग्रामीणों को समझाइश दी है। उन्हें आश्वासन दिया है कि सोमवार से सड़क को लेकर उद्योग और संबंधित विभाग काम करेगी। जिसके बाद वहां व्यवस्था बहाल हुई।

spot_img

Must Read

spot_img