

खरसिया आजादी के पूर्व भारत छोड़ो आंदोलन के बाद खरसिया नगर के कुछ युवाओं द्वारा गौमाता और गौशाला के सहयोग के लिए दशहरा महोत्सव आरंभ किया गया था जनचर्चा और बुजुर्गों के बताए अनुसार सर्वश्री बुला राम शर्मा,मेला राम अरोरा,इन्दर सिंह सलूजा,सादीराम बिसायती,महावीर सराफ, उमरावमल अग्रवाल,भोलाराम शायरे(पेंटर),मन्नू लाल शर्मा, अंबुले (सांवरिया टाकीज) आदि जो कि गौ माता गौशाला के सहयोग के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरण करते हुए अपना योगदान देते थे। इन्हीं लोगों और इनके साथियों द्वारा स्थानीय प्लेटियर मैदान(रेल्वे मैदान) में सर्वप्रथम विराट विजयादशमी दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया। दशहरा महोत्सव प्रारंभ से ही दो दिनों तक चलता था जिसमें दूर दूर से आए हुए नाटक मंडली नाचा रामलीला गम्मत संगीत पार्टी द्वारा अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते थे खरसिया नगर पूरे 24 घंटे जागता था दुकानें 24-24 घंटे खुली रहती थी। आने वाले समय में इस आयोजन में जननेता लखीराम जी,राय साहब बनवारी लाल,गोविंदराम अग्रवाल, गोपीराम गर्ग,सत्यनारायण गर्ग, जागेराम शर्मा, बैद्य बेगराज शर्मा,केवल राम अग्रवाल,फूलचंद राम कुमार,और इनके साथी भी इससे जुड़ते चले गए और समय के साथ साथ इसकी प्रसिद्धि और इसकी विशालता भी बढ़ती चली गई और इसका आयोजन टाउन हाल के विशाल मैदान में किया जाने लगा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी महोत्सव समिति द्वारा विशाल दशहरा मेला का आयोजन नगर के टाउनहाल मैदान में होने जा रहा है । उक्त मैदान में तरह तरह के व्यंजनों से सुसज्जित दुकाने लगी होंगी इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध आतिशबाजी भी इस बार टाउनहाल मैदान में देखने को मिलेगी वही 2 अक्टूबर को ही रावण दहन का कार्यक्रम रात्रि 7 बजे राजा राम के हाथों सम्पन्न होगा तत्पश्चात छत्तीसगढ़ी नाइट का भव्य आयोजन भी समिति द्वारा रोटरी क्लब के सहयोग से रखा गया है lदशहरा में छत्तीसगढ़ी नाइट, राम राज्य गद्दी पर होगा सुनील पाल का हास्य कवि सम्मेलनअगले दिन 3 अक्टूबर को राम राज्य गद्दी के पावन उपलक्ष्य में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमे देश के प्रसिद्ध हास्य कलाकार (1) सुनील पाल (लाफ्टर चैलेंज के विनर) मुम्बई, महाराष्ट्र,(2) अमित शर्मा वीर रस कोटा राजस्थान,(3)अनिरुद्ध मद्धेशिया लाफ्टर फेम कानपुर उत्तर प्रदेश,(4) सोनल जैन श्रृंगार गीत सूरत गुजरात, (5)सुंदर कटारिया हास्य हंगामा हिसार हरियाणा,(6)प्रेरणा ठाकरे हास्य व्यंग्य नीमच, मध्य प्रदेश से है,ये सभी देश के प्रसिद्ध कविगण है जो अपनी कवितापाठ के माध्यम आप सभी को हंसाएंगे गुदगुदाएंगे। रावण दहन के कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सांसद राधेश्याम राठिया अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग करेंगे अतिविशिष्ट अतिथि देवेंद्र प्रताप सिंह सांसद राज्यसभा होंगे,उमेश पटेल विधायक खरसिया,विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिखा रविन्द्र गबेल होंगी। समिति इस प्रकार से है संयोजक बजरंग अग्रवाल (एलआर) महेश साहू,अध्यक्ष रूपेश सराफ,सचिव उमाशंकर शर्मा,कोषाध्यक्ष साहिल शर्मा चीनू,सह संयोजक सतीश अग्रवाल,रामनारायण सोनी(सन्टी), लउपाध्यक्ष कैलाश शर्मा पत्रकार,सह सचिव राधे राठौर, सौरभ बीडी,अमित,विशेष आमंत्रित सदस्य में सभी पार्षदों को शामिल किया गया है,नवरात्र महोत्सव दशहरा महोत्सव और मीना बाज़ार लगाते हैं मेले में चार चांद*
खरसिया नगर हमें नवरात्र महोत्सव भी बहुत ही धूमधाम और उत्साह भक्तिभाव से मनाया जाता है। इसमें आसपास के क्षेत्र से भारी भीड़ माता के दर्शनों के लिए दस दिनों तक खरसिया आती है और यहां लगे मीना बाजार और उसमें लगे बड़े बड़े झूलों का भी आनंद उठाती है। नवरात्र महोत्सव,दशहरा,मीना बाज़ार,और उसमें लगे झूले इस विराट दशहरा महोत्सव में 4 चांद लगा देते है। खरसिया नगर की तीसरी पीढ़ी के युवा सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में विगत कई दिनों से दिन रात लगे हुए है जिनके कार्यों की नगर में भूरी प्रशंसा भी की जा रही है।



