

रायगढ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निरेन्द्र साहू जी एवं प्रदेश पदाधिकारियों के प्रथम रायगढ़ आगमन पर स्वागत एवं सम्मान समारोह साहू समाज के लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय रहा। छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे अधिक जनसंख्या वाले साहू समाज के निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरेंद्र साहू जी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तिलक राम साहू जी,श्री सत्य प्रकाश साहू जी,श्रीमती साधना साहू जी, प्रदेश संगठन सचिव डॉ सुनील साहू जी,श्रीमती चंद्रवती साहू जी, प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती बीना साहू जी,श्री प्रदीप साहू जी के स्वागत एवं सम्मान में जिला साहू संघ द्वारा तहसील, नगर परिक्षेत्र,ग्रामीण इकाई को एकजुट कर उत्साह और उमंग माहौल बनाया,जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश पहूंचा।
डॉ. निरेन्द्र साहू का स्वागत करने के लिए सुबह से ही समाज जनों में विशेष उत्साह रहा । जिला साहू संघ अध्यक्ष डिग्रीलाल साहू के नेतृत्व और मार्गदर्शन में अटल चौक जूटमिल से युवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों का ढोल ताशा, आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।सैकड़ों की संख्या में साहू युवाओं का समूह ने विशाल बाइक रैली निकाली।बाइक रैली समाज की एकता, अनुशासन और संगठन शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन था जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम पहुँची।पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम पहुँचने पर वातावरण और भी गरिमामय हो गया। यहाँ साहू नारायणी सेना ने पारंपरिक तिलक-बंदन और पुष्पवर्षा कर डॉ.निरेन्द्र साहू एवं प्रदेश पदाधिकारियों,अतिथियों का ऐतिहासिक स्वागत किया और उन्हें सम्मानपूर्वक मंच तक ले जाया गया। डॉ. निरेन्द्र साहू सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों द्वारा साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा का पूजन अर्चन दीप प्रज्वलन कर सामूहिक आरती की गई।
साहू समाज के सभी तहसील, नगर परिक्षेत्र के समाज जनों ने सभी पदाधिकारियों का फूलमाला,पुष्प गुच्छ से आत्मीय अभिनंदन किया और जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया गया।
मंच सञ्चालन कर रहे नेतराम साहू ने अतिथियों का काव्यात्मक परिचय दिया।श्री डिग्रीलाल साहू जिलाध्यक्ष ने स्वागत उद्बोधन दिया।
स्वागत सम्मान समारोह को श्री महेश साहू जी पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष,श्री गिरजा साहू जिलाध्यक्ष कोरबा ने संबोधित किया।नव निर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश साहू,डॉ तिलक राम साहू,श्रीमती साधना साहू ने साहू समाज के उत्थान,विकास, नारी सशक्तिकरण,उद्यमिता पर बातें की।मंचीय कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निरेन्द्र साहू ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि महिलाओं और युवाओं को समाज की मुख्यधारा में और अधिक जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने युवाओं को समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और महिलाओं को नेतृत्व की मूल धारा से जोड़ने की बात कही। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में समाज में अनेक सकारात्मक बदलाव लाए जाएंगे,जिससे साहू समाज और अधिक एकजुट और सशक्त बनेगा।श्रीमती अरुणा साहू जी द्वारा लिखित सजल विधा की पुस्तके प्रदेश अध्यक्ष को भेंट की गई।
इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों का शाल, श्रीफल और मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री श्री जतिन साव ने किया। कार्यक्रम स्थल पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने प्रदेशाध्यक्ष का अभिनंदन किया। समाज द्वारा सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।कार्यक्रम के अगले चरण में सुबह डॉ.निरेन्द्र साहू ने बाबा सत्यनारायण जी के दर्शन किए तथा कर्मा साहू सामुदायिक भवन प्रांगण में वृक्षारोपण कर समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। माननीय श्री ओ पी चौधरी जी द्वारा स्वीकृत एवं निर्माणाधीन साहू सामुदायिक भवन अवलोकन किया गया।इस ऐतिहासिक आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता रही जिला साहू संघ अध्यक्ष डिग्रीलाल साहू की सक्रिय भूमिका और दूरदर्शी नेतृत्व रहा। उनके मार्गदर्शन में समाज के युवा, महिलाएँ और वरिष्ठजन अभूतपूर्व एकजुटता के साथ आगे आए और इस भव्य आयोजन को सफल बनाया।सामाजिक स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सेतराम साहू जिला संरक्षक,डॉ डी पी साहू,श्री लाला राम साहू, जिला महामंत्री द्वय श्री रमेश साहू,श्री जतिन साव,श्रीमती चंद्रकांती साव,भोला राम साहू, जगदीश साहू,नंद किशोर साहू, गीता राम साहू,बाबूलाल साहू, लोकेश साहू,संतोष साहू मीडिया प्रभारी, नेतराम साहू,श्रीमती शीला साहू,श्रीमती विद्या साहू, श्री श्रीबच्छ साहू, कपिल नाथ साहू, श्रीमती उमा साव,श्रीमती कमला साहू, श्रीमती रश्मि साहू, श्रीमती सरोज साहू, श्रीमती सत्यभामा साहू,श्रीमती अनिता साहू, श्रीमती सुनीता साहू, श्रीमती लखेश्वरी साहू, श्रीमती प्रीति साव,श्रीमती उषा साहू, तहसील अध्यक्ष लखन लाल साहू रायगढ़,भीमराम साहू खरसिया, पितबासो साहू पुसौर, प्रदीप साहू लैलूंगा, महेश साव रायगढ़ नगर,बालकृष्ण साहू, किरोड़ीमल नगर अपने टीम के साथ सहभागिता निभाए।ओम साहू अध्यक्ष कर्मा मंदिर संचालन समिति साहू युवा टीम शैलेन्द्र साहू, रामाधार साहू, यादराम साहू पार्षद ,रामलाल साहू उत्तम साहू, जनक साहू, कार्तिक राम साहू गोविंद साहू, लक्ष्मी साहू,शनि साहू, छबिशंकर, मनोज साव, बंशी साहू सहित सैकड़ों की संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित रहे।



