Homeरायगढ़ न्यूजआरपीएफ अपराध गुप्तचर शाखा टास्क टीम बिलासपुर ने सात मोबाइल के साथ...

आरपीएफ अपराध गुप्तचर शाखा टास्क टीम बिलासपुर ने सात मोबाइल के साथ पांच को किया गिरफ्तार

बिलासपुर आरपीएफ अपराध गुप्तचर शाखा एवं टास्क टीम बिलासपुर द्वारा लोकल पुलिस थाना-तोरवा के साथ लूट के 4 आरोपियो को 7 मोबाइल के साथ पकडने में कामयाबी हासिल कर ली है। आरपीएफ बिलासपुर अपराध गुप्तचर शाखा से मिली जानकारी के अनुसार।दिनांक 24 सितंबर 2025 को आरपीएफ अपराध गुप्तचर शाखा एवं टास्क टीम बिलासपुर द्वारा ट्रेनों की चेकिंग के दौरान बिलासपुर पूर्वी यार्ड में एक व्यक्ति को ट्रैक से आते देखा जिसे रोक कर पूछने पर नाम- मेहदी हसन, उम्र-३२ वर्ष, मुर्सिदाबाद (प.बंगाल ) बताया कि वह गाड़ी संख्या- 12810, हावड़ा-मुंबई मेल से हावड़ा से रायपुर तक जनरल टिकट लेकर यात्रा कर रहा था तभी बिलासपुर स्टेशन आने से पहले रेल लाइन के पास 4-5 लोग खड़े थे, जिसमे से एक व्यक्ति ने उसके हाथ पर डंडा मार कर उसके हाथ में रखे मोबाइल को गिरा दिया और स्वयं उन्पहें पकड़ने के लिए नीचे उतर गया I सुचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम सम्बधित लोकल पुलिस थाना-तोरवा को सूचित करते हुए घटना स्थल हेमुनगर ओवर ब्रिज बिलासपुर जाकर पुछताछ किया गया तथा मुखबीर से प्राप्त सुचना से इस घटना में नांचा और उसके साथियों द्वारा घटना कारित करने की जानकारी मिली। प्राप्त सुचना पर आरपीएफ की टीम एवं लोकल पुलिस के साथ घटना में शामिल आरोपी नांचा और उसके 3 साथियों को 7 मोबाईल के साथ पकड़ा गया तथा एक आरोपी राहुल ठाकुर एक चोरी के मोबाइल के साथ फरार हो गया। पकड़े गए आरोपीयों का नाम प्रवीण यादव उर्फ़ नानचा, पिता- बरातू यादव,उम्र -19 वर्ष, निवासी -गली नंबर 4, शान्ति विहार,थाना-सिरगिट्टी बिलासपुर,छत्तीसगढ़ अंकुश ललपुरे,पिता-दुर्गेश ललपुरे उम्र -21 वर्ष, निवासी -हिंदुस्तान टेंट हाउस गली हेमू नगर, थाना-तोरवा, बिलासपुर,छत्तीसगढ़*
अखिलेश दास मानिकपुरी, पिता-शिवदास मानिकपुरी, उम्र -19 वर्ष,निवासी-गली नंबर 1 काला गली नयापारा,थाना -सिरगिट्टी,बिलासपुर, छत्तीसगढ़ नीतेश यादव ,पिता -किशन यादव,उम्र -20 वर्ष,निवासी -यादव मोहल्ला, शंकर नगर, थाना-तोरवा,बिलासपुर, छत्तीसगढ़(फरार)।राहुल ठाकुर वल्द स्व0 अजय सिंह उम्र- 20 वर्ष निवास- हेमू नगर, रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे शिव मंदिर के पास थाना तोरवा जिला- बिलासपुर छ0ग0 उक्त सभी आरोपीयों के विरुद्धअपराध क्रमांक 0430/2025 दिनांक 24.09.2025, धारा 309(6) BNSका मामला पंजीबद्ध किय गया I उक्त कार्यवाही के दौरान जब्त 7 नग मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग ₹1,20,000/- (एक लाख बीस हजार रुपये ) आंकी गई है। उक्त घटना में सामिल आरोपीयों द्वारा घटना स्थल के आसपास कई बार मोबाईल छिनतई किया जाना स्वीकार किए है तथा आरोपी आदतन आरोपी हैं और राहुल ठाकुर तथा प्रवीण यादव उर्फ नानचा पर हाल ही में छिनतई के अलग अलग मामले दर्ज हुए हैं।

spot_img

Must Read

spot_img