
रायगढ़:पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के बाद संगोष्ठी के शुभारंभ के पूर्व मंचस्थ अतिथियों वक्ताओं का स्वागत किया गया। पंडित दीनदयाल के आदर्शों को आत्मसात कर उनके बताए मार्ग का अनुशरण करने वाली भाजपा के वरिष्ठ नेता क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने कहा पंडित दीन दयाल की जयंती पर उनके विचारो से कार्यकताओं को अवगत कराते हुए कहा पंडित दीन दयाल ने कहा था कि राम राज्य के अभाव में जनता रावण के सोने की लंका के लाभ से वंचित रही। भूपेंद्र सवन्नी आज रायगढ़ भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती की संगोष्ठी में कार्यकताओं को संबोधित कर रहे थे। भाजपा की यात्रा दहाई अंकों से शुरू हुई विचारों के सहारे शुरू हुई इस यात्रा के लिए पूर्ण बहुमत की सरकार तक पहुंचने की भावपूर्ण यात्रा का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा पंडित दीनदयाल के विचारों का अनुशरण करते हुए भाजपा अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सेवाएं पहुंचाने के लिए सतत प्रयत्नशील है। माननीय मोदी जी के जन्मदिन को भी सेवा पखवाड़े के रूप में मनाए जाने का जिक्र करते हुए कहा सेवा पखवाड़े का उद्देश्य अंतिम व्यक्तियों तक रक्तदान, सफाईअभियान,वृक्षारोपण,फिटनेस हेतु मैराथन दौड़ जैसी योजनाओं से लाभ पहुंचाना ही है।दीनदयाल उपाध्याय भारतीय राजनीतिज्ञ, एकात्म मानववाद विचारधारा के प्रस्तावक रहे।पंडित जी की सोच रही कि स्वदेशी और लघु उद्योग भारत की आर्थिक योजना की आधारशिला होनी चाहिए, जिसमें सद्भाव, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय नीति और अनुशासन का समावेश हो। स्वदेशी की प्राथमिकता रखते हुए वह विश्व स्तर पर हो रहे नवाचारों को अपनाने के भी कतई खिलाफ नहीं थे। पंडित जी के सपनो का भारत बनाने मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी प्रकाश डाला। भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि “दीनदयाल जी का एकात्म मानववाद राष्ट्र जीवन का आदर्श है। उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने का विचार रखा था।
सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऐसे विरले राजनीतीज्ञ रहे जिन्होंने विचारों के जातीय भारतीय राजनीति की दशा दिशा बदली। दीनदयाल जी से विद्वेष रखने वाले ये भूल गए कि शरीर नष्ट किए जाने से विचार नष्ट नहीं हो सकते। विचार तो आत्मा की तरह अविनाशी अमर है l उनके विचारों को अपनाकर ही भाजपा आज यहां तक पहुंची है। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा दाई है। जिला भाजपा अध्यक्ष अरुण धर दीवान ने कहा भाजपा के लिए सत्ता पाना लक्ष्य नहीं बल्कि सत्ता के जरिए अंत्योदय की सेवा मूल लक्ष्य है और पंडित दयाल जी की इसी प्रेरणा को अपना कर भाजपा मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन कर अंतिम व्यक्तियों गाल पहुंचने का प्रयास करती है। दीवान ने उनके जीवन आदर्शो को आज की राजनीति के लिए प्रासंगिक बताया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती केवल श्रद्धांजलि का अवसर नहीं है, बल्कि उनके विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लेने का दिन है।प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप ने कहा पंडित दीनदयाल ने ऐसे सबल राष्ट्र का सपना सँजोया था जिसमें विभिन्न राज्यो की संस्कृतिया विकसित हो l सभी धर्मों से परे एक ऐसा मानव धर्म हो जिसमें सभी धर्मों की मूल भावना का समावेश हो जिसमें सभी व्यक्ति को समान अवसर मिले। कार्य के प्रति आजादी मिले। तभी सृदृढ़ सम्पन्न व जागरूक राष्ट्र की कल्पना पूरी होगी l पंडित उपाध्याय जी की सोच का सार्थक परिणाम बताते हुए प्रबल प्रताप ने बताया एक चाय बेचने वाला छोटा सा कार्यकर्ता संघर्षो की अग्नि में तपकर भारत को विश्वगुरु बनाने की राह में ले जा सकता l यह मोदी जी ने साबित किया।
इनकी रही मौजूदगी
महापौर जीवर्धन चौहान,सत्यानंद राठिया, कमल गर्ग,सतीश बेहरा,विकास केड़िया,जतिन साव,नरेश पंडा,गौकुल यादव,विनायक पटनायक,अरुण कातोरे,विलिस गुप्ता,पावन अग्रवाल,रत्थु गुप्ता,ब्रजेश गुप्ता,सुषमा खलखो,सनत नायक,अशोक अग्रवाल,गायत्री केसरवानी,कमला राठिया,दीपेश सोलंकी,नीलम रंजु संजय,अमर दिप सिंह,प्रवीण दृवेदी,संजय अग्रवाल(मण्डल अध्यक्ष),शैलेश माली(मण्डल अध्यक्ष जूटमिल) शीला तिवारी महिला नेत्रियां सहित सभी मंडलो के अध्यक्ष,महामंत्री,कार्यक्रमो के सयोजक व सह संयोजक तथा मण्डल के सभी कार्यक्रमो के प्रभारी उपस्थित रहे। संचालन भाजपा महामंत्री विकास केड़िया द्वारा एवम आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष विनायक पटनायक द्वारा किया गया।
अंत में विनायक पटनायक के धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और सभी ने एक स्वर में दीनदयाल जी के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।



