Homeरायगढ़ न्यूजआरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री तोमर वार्षिक निरीक्षण करने रायगढ़ पहुंचे,स्वान दस्ते...

आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री तोमर वार्षिक निरीक्षण करने रायगढ़ पहुंचे,स्वान दस्ते के ब्रूनो ने दिया सेल्यूट,आरपीएफ बैरक का किया निरीक्षण,

रायगढ़ सीसीटीवी कैमरे मंडल के सभी स्टेशनों में लग रहे,उपनिरीक्षक संजय कुमार एस ने मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री तोमर को दिया सलामी सेल्यूट,लंबित मामलों में फरार वारंट तामील में रायगढ़ आरपीएफ की पीठ थपथपाई रेल सुरक्षा बल मंडल मुख्यालय बिलासपुर से बुधवार 24 सितंबर को मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर कुर्ला कामाख्या सुपरफास्ट ट्रेन से रायगढ़ आगमन हुआ जहां पोस्ट प्रभारी सहित आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ की टीम ने उनकी अगवानी की।इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया किबुधवार 24 सितंबर को बिलासपुर से आए मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर ने दोपहर बारह बजे रायगढ़ पहुंचते ही आरपीएफ के बैरक पहुंचे जहां स्वान दस्ता प्रभारी के नेतृत्व में श्री तोमर को स्वान ब्रूनो ने सलामी दी इसके बाद पोस्ट में पदस्थ उपनिरीक्षक संजय कुमार एस ने मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री तोमर को परेड करने के बाद उन्हें सलामी सेल्यूट दिया। फिर अधिकारी कर्मचारियों की शानदार परेड कराया। श्री तोमर बैरक में सोने वाले कर्मचारियों के रहन सहन से लेकर खाना बनाने वाले खामशामा और स्टाफ से मुलाकात कर अच्छे भोजन को बनते देखा। नवनिर्माणधीन महिला बैरक का भी निरीक्षण कर पोस्ट आकर सुरक्षा सम्मेलन कर सभी अधिकारी कर्मचारियों से रूबरू होकर उन्हें रिचार्ज कर हमेशा अलर्ट मोड़ में रहने के निर्देश दिए। उसके बाद सीसीटीवी कैमरों और उसके सेंटर को बारीकी से देखने के बाद पोस्ट का निरीक्षण करने के पूर्व स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वे वार्षिक निरीक्षण करने आए हैं पत्रकारो ने जब ट्रेनों खासकर पैसेंजर और अन्य ट्रेनों में लगातार बढ़ रही चोरियों पर लगाम कसने का सवाल पूछने पर श्री तोमर ने बताया कि इन ट्रेनों में रायपुर में जीआरपी के साथ हुई मीटिंग के बाद सामंजस्य करके गस्त करेंगे रायगढ़ के बाद उड़ीसा जाने और आने वाली ट्रेनों में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर श्री तोमर ने बताया कि छत्तीसगढ़ की उपेक्षा उड़ीसा में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है और यात्री रायगढ़ बिलासपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया करते हैं। टास्क टीम भी चोरी के मामले सुलझाने में मदद करती है। पूरे मंडल में पडने वाले स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे कब तक लग जायेगे तो उन्होंने श्री तोमर ने बताया कि लगातार पूरे मंडल के सभी छोटे बड़े स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए इसके विपरीत न्यू कटनी से बिलासपुर और अंबिकापुर,चिरमिरी मनेंद्रगढ़,बिजुरी,अनूपपुर,शहडोल पेंड्रा जैसे बड़े स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाएगएहैंबिलासपुर,अकलतरा,जांजगीर,चांपा,रायगढ़, बेलपहाड़,बृजराज नगर,जैसे स्टेशनों कैमरे लग गए हैं जयराम नगर और गतोरा स्टेशनों में भी कैमरे लगाए जाएंगे एक कंपनी होने के कारण उसके लोग एक एक स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं कैमरों से अपराधियों को डीडेक्ट करने में आसानी होती है सीआरपीएफ एक जवान के आर्म्स चोरी में बिलासपुर और अन्य स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे से ही आरोपी पकड़ाए थे। आगे चल के अन्य छोटे बड़े सी और डी स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं रायगढ़ आरपीएफ ने पूरे मंडल मुख्यालय में कई वर्षों से फरार आरोपियों को जेल में भेजने के लिए कड़ी मेहनत की है इस प्रश्न पर श्री तोमर ने कहा रायगढ़ की टीम ने कई पुराने मामलों के वारंट लंबित थे और उनमें वारंट की तामिली में अच्छी मेहनत की है जिससे कई वर्षों पुराने मामले खत्म हो जाते हैं जिसके लिए मुख्यालय और बोर्ड से निर्देश मिलते हैं कि इनका जल्द निराकरण करे ताकि लोगों को कुछ राहत मिले। रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट में मालखाने का भी निरीक्षण किया। अस्त्र शस्त्र के बाद श्री तोमर ने अपराध संबंधी रजिस्टरों को भी एक एक करके देखा। और जो कुछ कमियां थी उनको जल्द दुरस्त करने के निर्देश दिए।रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने एक सप्ताह पूर्व से ही अपनी वर्दी बेल्ट बैच, जूते,पेटी को साफ सुथरा कर लिया था सभी लोग आज अलर्ट मोड़ में थे । सभी लोग अच्छे और साफ वर्दी पहन कर आए थे प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार ने सभी को निर्देश देकर पहले ही अलर्ट कर दिया था सभी के जूते चमक रहे थे वर्दी साफ सुथरी दिख रही थी टोपी बैच,बेल्ट भी अच्छे दिख रहे थे ।

spot_img

Must Read

spot_img