
खरसिया 20 सितंबर आज खरसिया के सोनिया शक्ति केंद्र बिलासपुर और बिंजकोट सेक्टर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भूपदेवपुर थाना पहुंचे। कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता,उनके कार्यकर्ता और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स, जो बीजेपी के समर्थक हैं और रायगढ़ जिले के ही निवासी हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से विधायक उमेश पटेल की छवि को धूमिल करने की साजिश रच रहे हैं।कांग्रेस ने थाना प्रभारी को आवेदन सौंपकर इन भाजपा नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। शिकायत दर्ज कराने के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कांग्रेस नेताओं ने अपने ज्ञापन में कहा कि 16 सितंबर को रायगढ़ में कांग्रेस पार्टी की वोट अधिकार यात्रा आयोजित की गई थी। इस रैली का नेतृत्व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने किया था। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और खरसिया विधायक उमेश पटेल समेत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे।रैली के दौरान जिस वाहन पर सचिन पायलट आम जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, उसी वाहन के बोनट पर लगे बैनर में कांग्रेस के वोटर अधिकार यात्रा का पोस्टर लगा था। भाजपा नेताओं ने इसे ‘कथित अशोक चक्र का अपमान’ बताते हुए निराधार आरोप लगाए और विधायक उमेश पटेल की साफ-सुथरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की कांग्रेसजनों ने कहा कि भाजपा नेताओं,कार्यकर्ताओं और कुछ उमेश पटेल के विरोधी सोशल मीडिया यूजर्स की यह हरकत अमन-शांति वाले रायगढ़ जिले में अफवाह फैलाने और राजनीतिक प्रभाव दिखाने की नीयत से की गई है। पार्टी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषी भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और उन सोशल मीडिया यूजर्स पर,जो उमेश पटेल को बदनाम करने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, तुरंत एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि ऐसे मामलों पर सख्त कदम नहीं उठाया गया,तो भविष्य में किसी भी प्रतिष्ठित व्यक्ति की छवि खराब करने का सिलसिला बढ़ सकता है।इन पर अफवाह फैलाने का आरोप*अरुण धर दीवान,प्रवीण त्रिवेदी,मनोज शर्मा,सनत नायक,विकास केडिया,पवन शर्मा,सूरज शर्मा,पीयूष चौवल,नरेश पटेल,अरुण विदखेरी,सौरभ चौधरी,जैमिनी गुप्ता,मनीष रावलानी,गोपाल अग्रवाल, टिकेश्वर इनसेना,ओमकार तिवारी,आलोक पटेल,शैलेष माली,महेश साहू,प्रतीक अग्रवाल,गायत्री केसरवानी,साहिल शर्मा,अमित साहू, किशोर शर्मा,अखिल अग्रवाल,निलेश अग्रवाल,सुभाष राठौर,जेस केशवानी,यश अग्रवाल, सुशांत पटेल।



