जन्मदिन के जश्न में नजर आई नौजवानों में हेमंत के लिए बढ़ती दीवानगी
किसी को अपना दीवाना बनाने का हुनर सिर्फ मुहब्बत में ही नहीं,बल्कि दोस्ती,परिवार और पेशेवर जीवन में भी संभव है।किसी के साथ जुड़ने के लिए समय और धैर्य की जरूरत होती है और साथ ही साथ अपने शब्दों और कार्यों में ईमानदारी एवं विश्वास बनाए रखना भी जरूरी है। इन गुणों के समावेश से एक व्यक्तित्व की लोकप्रियता में जो इजाफा होता है!शहर के युवा पत्रकार हेमंत थवाईत इसकी जीवंत मिसाल हैं
रायगढ़ नगर की जीवनरेखा सदानीरा केलो नदी को जितना रायगढ़ का पर्याय माना जाता है उतना ही इस नदी को कलम की पहचान देने वाले अत्यंत लोकप्रिय स्थानीय दैनिक केलो प्रवाह को भी शहर के प्रतिरुप का दर्जा प्राप्त है और इस जीवंत प्रतिरुप के शिल्पी तथा सशक्त युवा हस्ताक्षर हरफननमौला व्यक्तित्व हेमंत थवाईत की अतुल्य मेहनत,दूरदर्शिता और लगन ने शहर भर को उनका दीवाना बना दिया है।प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत के प्रति न केवल पत्रकारों बल्कि नौजवानों की दीवानगी की मिसाल बीते 28 जुलाई रविवार को उनके जन्मदिन पर नजर आई जिसके जश्न में हर आम.ओ.खास हेमंत को शुभेच्छा देने लालायित नजर आया।जन्मदिन के जश्न में सभी ने खुशी और उत्साह के साथ भाग लिया। यह एक ऐसा अवसर था जब पूरी मीडिया बिरादरी ने हेमंत के जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तनों को याद करते हुए संघर्षों को स्वीकार कर उनके भविष्य के लिए आशा और उत्साह को अपने अपने तरीके से व्यक्त किया। तराजू में मेढ़क तौलने जैसे दुष्कर कार्य पत्रकार वर्ग को एकजुट करने का जो कौशल हेमंत थवाईत ने कर दिखाया वह सभी मीडियाकर्मियों के लिए साहस और मनोबल बढ़ाने का संबल बन गया। हेमंत ने हर कदम पर पत्रकारों के मुखिया होने की चुनौती निभाते हुए पत्रकारिता के मानक और पत्रकारों के हितों,दोनों की रक्षा की है। सोशल मीडिया पर जन्मदिन के दो दिन पूर्व शुरु होकर जन्मदिन के दो दिन बाद तक हेमंत के बर्थडे की वायरल होती फोटो और विडियो संदेश ना केवल उनके प्रति नौजवानों में बढ़ती दीवानगी की मिसाल है बल्कि हेमंत थवाईत को नई पीढ़ी में एक आदर्श और प्रेरणा के तौर भी स्थापित करता है। हेमंत के जन्मदिन जश्न ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी और यह दिखा दिया कि वह नौजवानों के दिलों में कितने गहरे बसे हुए हैं! हेमंत की लोकप्रियता वरिष्ठ पत्रकारों और नगर के बुद्धिजीवीयों में भी उनमें रायगढ़ का नायक देखती है।प्रेस को परिवार मानकर अपनी हर खुशी में शामिल करते हुए हेमंत ने सदैव एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व और अपनत्व का जो आभास कराया है वह केलो के प्रवाह की तरह हेमंत के व्यक्तित्व की स्वर्णिम आभा पूरे नगर को आलोकित करे और मीडिया बिरादरी का साहसिक मार्गदर्शन करते हुए कलम की गरिमा कायम रखे।ये भी मुमकिन है ये बौनों का शहर हो लेकिनछोटे दरवाज़ों की ख़ातिर अपना क़द छोटा न कर ।।
इन्हीं शब्दों के साथपरम स्नेही अनुज सम दमदार पत्रकार साथी हेमंत थवाईत को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
हरेराम तिवारी
वरिष्ठ पत्रकार



