Homeरायगढ़ न्यूजस्वच्छता वाहनों की रैली निकाल शहर को स्वच्छ रखने की गई अपील

स्वच्छता वाहनों की रैली निकाल शहर को स्वच्छ रखने की गई अपील

स्वच्छता ही सेवा 2025 का हुआ शुभारंभ

रायगढ़ बुधवार को स्वच्छता ही सेवा 2025 का शुभारंभ हुआ। इस दौरान स्वच्छता रथ एवं शहर को स्वच्छ रखने कचरा संग्रहण में लगे वाहनों को महापौर श्री जीवर्धन चौहान,सभापति श्री डिग्री लाल साहू,आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली के लिए रवाना किया गया।शहर की स्वच्छता प्रतीक अप्पू राजा के साथ स्वच्छता रथ सहित स्वच्छता वाहनों एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी की रैली निगम कार्यालय से शुरू हुई। रैली सुभाष चौक,गद्दी चौक,हंडी चौक,घड़ी चौक,सतीगुड़ी चौक होते हुए बेटी बचाओ,एसपी कार्यालय चौक,सुभाष चौक एवं वापस नगर निगम कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ। रैली में स्वच्छता रथ सहित कचरा संग्रहण में लगे 7 मिनी टिपर वाहन एवं बाइक में अधिकारी कर्मचारी शामिल थे। इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को शहर को स्वच्छ रखने अपना योगदान देने की बात कही गई। इसमें कचरा कहीं पर भी ना फेंकने,निगम के स्वच्छता वाहनों एवं स्वच्छता दीदियों के रिक्शा में ही कचरा देने,चौक चौराहा पर लगे ठेला-गुमटी वालों को एवं सड़क के दोनों ओर के व्यवसायियों को सूखा एवं गीला कचरा के लिए दो डस्टबिन का उपयोग करने और सूखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग रखने की अपील की गई। इस दौरान बताया गया कि शहरवासियों के स्वच्छता के प्रति जागरूकता और उनके द्वारा शहर को स्वच्छ रखने के लिए दिए गए योगदान से ही सुग्घर रायगढ़-आरुग रायगढ़ की परिकल्पना सरकार होगी। रैली से पूर्व सभी को महापौर श्री चौहान द्वारा शहर को स्वच्छ रखने शहर अपने घर और आस-पास को की स्वच्छता के लिए हर हफ्ते एक निश्चित समय निकालने,स्वच्छता अभियान से अपने परिजन मित्रगण एवं आसपास के लोगों को जोड़ने, गंदगी एवं कचरा कहीं पर भी नहीं फेंकने,लोगों को जागरूक करने प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। रैली में स्वच्छ भारत मिशन प्रेरक श्री प्रहलाद तिवारी, श्री विकास पटेल,सिटी प्रबंधक एवं सहायक नोडल श्री शुभम शर्मा, सफाई दरोगा,स्वच्छता सुपरवाइजर आदि अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।अप्पू राजा ने व्यवसायियों से हाथ मिलकर शहर को स्वच्छ रखने की अपील की*
रैली में शामिल शहर के स्वच्छता प्रतीक अप्पू राजा ने चौक चौराहा में वहां के व्यवसायियों से हाथ मिलाया और शहर को स्वच्छ रखने सहयोग करने की अपील की। अप्पू राजा ने चौक चौराहा में खाने-पीने की सामग्री बेचने वालों से दो डस्टबिन रखने सूखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग कर निगम के ही स्वच्छता वाहनों को देने, कचरा कहीं पर भी नहीं फेंकने की अपील की। इस दौरान चौक चौराहों पर अप्पू राजा को देखकर वहां से गुजरने वाले लोग उत्साहित हुए एवं अप्पू राजा के साथ सेल्फी लेते हुए शहर को स्वच्छ रखने योगदान करने की बात कही।

spot_img

Must Read

spot_img