
अब सभी हितग्राहियों को मिलेगा प्रधानमंत्री संबंधित सभी योजनाओं का लाभ*
रायगढ़ बुधवार को नगर निगम सभा कक्ष में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री अंगीकार अभियान 2025 का शुभारंभ किया गया। अभियान के अंतर्गत अब सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री नाम से संबंधित सभी केंद्र सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ दिलाने कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने कहा कि आज देश भर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का भी संदेश है कि प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री नाम से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ मिले। इसलिए ही इसे समग्र रूप से अंगीकार 2025 अभियान का नाम दिया गया है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों को प्रधानमंत्री नाम से संबंधित केंद्रीय सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए निगम की टीम द्वारा हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हें योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज से स्वच्छता जागरूकता एवं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ भी हो रहा है, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा।
आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने कहा कि अंगीकार 2025 अभियान आज 17 सितंबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास पूर्ण कर चुके हितग्राहियों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि की जानकारी दी जाएगी। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्म योजना पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के बारे में व्यापक रूप प्रचार प्रसार कर निगम की टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को उक्त योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया और योजनाओं के संबंध में जन जागरूकता लाई जाएगी। आयुक्त श्री क्षत्रिय द्वारा पुनर्गठन स्वनिधि योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि अब राशि बढ़ा दी गई है। इसमें पूर्व स्वीकृत राशि को बढ़ाकर 10000 के स्थान पर 15000, द्वितीय लोन 20000 के स्थान पर 25000 एवं तृतीय लोन 50000 दिए जाएंगे। कार्यक्रम में महापौर श्री चौहान,सभापति श्री डिग्री लाल साहू,आयुक्त श्री क्षत्रिय,एमआईसी सदस्य श्रीमती पूनम सोलंकी,श्री सुरेश गोयल, श्री मुक्तिनाथ बबुआ, श्रीमती त्रिवेणी डहरे,पार्षद श्री यादराम साहू द्वारा प्रधानमंत्री मोर मकान मोर आस योजना अंतर्गत पूर्ण हुए 20 हितग्राहियों को नए मकान की प्रतीक स्वरूप चाबी प्रदान किया गया। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 मोर मकान मोर आस अंतर्गत नए पास हुए 15 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया,निगम सचिव श्री राम नारायण पटेल,लेखा अधिकारी श्री अजय वर्मा,उप अभियंता श्री ऋषि राठौर,लेखपाल श्री महताब अंसारी सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
खुद का आशियाना का सपना हुआ साकार*हितग्राही संजय पुरसेठ,नेहरू पटेल,कुन्ती यादव, सुषमा प्रधान को जब खुद के पूर्ण हुए घर की प्रतीकात्मक चाबी मिली तब उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि एक गरीब परिवार के लिए खुद का पक्का मकान बनाना असंभव सा होता है, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना से उनके सर पर अब पक्के मकान का छत और छाया है। इसी तरह पास हुए नए मकान के अनुज्ञा प्राप्त कर हितग्राही कुंती मालाकार,प्यारी किसान, रमेश यादव,राधा बाई कुर्रे ने कहा कि गरीबों के लिए पक्का मकान एक सपना सा होता है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना से सच हो रहा है। हितग्राहियों ने इस अवसर पर उनके पक्के मकान के सपने को साकार करने नगर निगम प्रशासन, राज्य शासन एवं केंद्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।



