Homeरायगढ़ न्यूज19 सितंबर को स्काई के रजत जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

19 सितंबर को स्काई के रजत जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड के ग्राम टेमटेमा स्थित स्काई एलॉयज एण्ड पावर लिमिटेड द्वारा रजत जयंती 2025-26 के अवसर पर बूढ़ी माई मोहल्ला, ग्राम टेमटेमा में 19 सितंबर को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और दवा वितरण कैम्प आयोजित किया जा रहाहै इसमें कारखाना के डॉ. टेकलाल पटेल (नाक,कान, गला) विशेषज्ञ और सामुदायिक स्वारथ्य केन्द्र,चपले के जनरल प्रैक्टिशनर उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कंपनी प्रबन्धन को सेवा का अवसर प्रदान करें।

spot_img

Must Read

spot_img