
रायगढ़ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में वोट चोरी का मुद्दा उठाया नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में वोट चोर गद्दी छोड़ नारे के साथ लगभग 17 दिनों तक वोट अधिकार यात्रा की है। अब वोट चोरी की गूंज छत्तीसगढ़ में भी सुनाई दे रही है 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रदेश कांग्रेस के द्वारा वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत की गई है। वोट चोरी का मुद्दा पूरे प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा अलग-अलग चरणों में उठाया जा रहा है जिसके तहत 16 सितंबर को रायगढ़ में कांग्रेस पार्टी का प्रदेश स्तरीय वोट अधिकार यात्रा का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में भाजपा और चुनाव आयोग के वोट चोरी को लेकर प्रदेश स्तरीय हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी होगी। 16 सितंबर को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत पूर्व मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेता रायगढ़ आयेंगे। इस संबंध में कांग्रेस प्रवक्ता दीपक मंडल ने बताया कि 16 सितंबर को आयोजित होने वाले वोट अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस की सभी तैयारियां चल रही है जिसके तहत रायगढ़ कांग्रेस भवन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। शुक्रवार को रायगढ़ कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस ग्रामीण की बैठक रखी गई। जिसमें रायगढ़ जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों को कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। बैठक में जिला अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी,लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार, रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक,शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला,पूर्व अध्यक्ष दीपक पांडेय, अरूण गुप्ता,महामंत्री विकास शर्मा, प्रवक्ता दीपक मंडल,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शिव शर्मा, बिहारी लाल पटेल, राम लाल पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंज बिहारी सिदार ,दिलीप केरकेट्टा, मुकुंद मुरारी पटनायक, संजय शुक्ला, सहित घरघोड़ा,धर्मजयगढ़,लैलूंगा तथा तमनार क्षेत्र के मंडल,सेक्टर और बूथ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।आज आएंगे पीसीसी चीफ रायगढ़ में आयोजित होने वाले वोट अधिकार यात्रा और हस्ताक्षर अभियान को लेकर वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तैयारीयों का जायजा लेने पीसीसी चीफ दीपक बैज आज दोपहर 1:00 बजे रायगढ़ आ रहे हैं। बैज कार्यक्रम स्थल का यात्रा के रूट का निरीक्षण करेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री खरसिया विधायक उमेश पटेल, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया और लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार भी मौजूद रहेंगी।यहां से गुजरेगी यात्रा कांग्रेस का वोट अधिकार यात्रा 16 सितंबर को दोपहर 3 बजे रायगढ़ के सत्ती गुड़ी चौक से शुरू होकर घड़ी चौक,हंडी चौक,गद्दी चौक,सुभाष चौक एसपी ऑफिस के सामने से होकर स्टेशन चौक में सम्पन्न होगी। यात्रा के समापन के बाद कांग्रेस के नेतागण आम सभा को भी संबोधित करेंगे।कांग्रेस अध्यक्षों ने किया अपील
जिला कांग्रेस रायगढ़ के ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी और अनिल शुक्ला ने जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष प्रस्तावित मंडल और सेक्टर कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ अध्यक्षों तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से प्रदेश स्तरीय वोट अधिकार यात्रा “वोट चोर गद्दी छोड़”कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
