Homeरायगढ़ न्यूजयुवक कॉंग्रेस ने महंगी बिजली,अघोषित लाइट गुल और स्मार्ट मीटर लगाने का...

युवक कॉंग्रेस ने महंगी बिजली,अघोषित लाइट गुल और स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर सौंपा ज्ञापन

रायगढ़ महंगी बिजली दर,अघोषित लाइट गुल और स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ युवक कांग्रेस ने जमकर हुंकार भरी। युकां ने गुरुवार को बिजली ऑफिस के बाहर हंगामा मचाते हुए न केवल नारेबाजी की, बल्कि जनहित में अव्यवस्था के विरोध में अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।दरअसल,छत्तीसगढ़ में विष्णु सरकार बनने के बाद लोग बिजली की अव्यवस्था को लेकर परेशान हैं। दूसरी तरफ राज्य सरकार ने विद्युत दर में वृद्धि कर दी। असमय बिजली कटौती आम बात हो गई है। अब राज्य सरकार आमजन पर स्मार्ट मीटर (लूट मीटर) लगाने का कार्य करने जा रही है। इसमें प्रत्येक बिजली उपभोक्ता को एडवांस में रिचार्ज करवाना होगा। जब रिचार्ज खत्म हो तो तत्काल लाइट खुद से कट जायेगी। इन्ही सब मुद्दों को लेकर आज युवक कांग्रेस ने अपना विरोध जताया।प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राकेश पाण्डेय ने कहा कि जब कोयला, पानी सब हमारा तो महंगी बिजली क्यों? स्मार्ट मीटर गरीब की जेब में डाका है। सरकार एडवांस में पैसा लेकर अपने पूंजीपति मित्रों को देगी ताकि वो उस रकम से अपना व्यापार बढ़ा सके। जहां लोगों के पास शिक्षा,इलाज और अगले दिन के खाने का जुगाड़ नहीं है वहां एडवांस रिचार्ज जैसा नियम लाना जनता को लूटने जैसा है। युवक कांग्रेस ने बिजली की प्रतियां जलाते हुए सरकार को यह भी चेताया कि अगर ऐसे फैसले वापस नहीं लिये गए तो आगे उग्र आंदोलन होगा।आज के आंदोलन में महापौर जानकी काटजू,अध्यक्ष अनिल शुक्ला,शाखा यादव,मदन महंत,एनएसयूआई अध्यक्ष आरिफ हुसैन,जिला महामंत्री सौरभ अग्रवाल,युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनुराग गुप्ता,रिंकी पाण्डेय,सुजॉय राय,साकिब अनवर,गौरव साव,लोकेश देवांगन,अखलाक खान,रितेश शर्मा, घनश्याम अग्रवाल सहित काफी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

spot_img

Must Read

spot_img