जनसमस्या निवारण शिविर सिर्फ औपचारिकता नही हो रहा है निराकरण
डेंगू बीमारी से लोग है परेशान
रायगढ़। जन समस्या निवारण शिविर में पहले दिन विभिन्न मांग एवं समस्या के 130 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 83 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। इसी तरह 47 आवेदनों में निराकरण की स्थिति प्रक्रियाधीन है।सोमवार को वार्ड क्रमांक 33, 34, 35 के लिए सामुदायिक भवन गांधीनगर काशीराम चौक पर जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित हुआ। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित हुआ। शिविर में नल कनेक्शन,राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड,राष्ट्रीय परिवार सहायता,वृद्धावस्था पेंशन,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र,नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण,नलों में पानी नहीं आना,नालियों की सफाई,सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना,कचरे की सफाई व परिवहन,टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत,सड़कों के गड्ढे पटना स्ट्रीट लाइट के मरकरी,बल्ब,ट्यूब का बंद रहना, संपत्तिकर व अन्य करों की वसूली,आयुष्मान कार्ड,पीएम आवास योजना,पीएम स्व निधि योजना,आधार कार्ड अपडेट, विवाह पंजीयन से संबंधित वार्डवासियों ने 130 आवेदन किए, जिसमें से 83 आवेदनों का तुरंत निराकरण किया गया। इसीतरह शेष 47 आवेदनों में निराकरण की स्थिति प्रक्रियाधीन है। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सभी आवेदनों पर शीघ्र निराकरण करने के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश देते हुए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की बात कही है। शिविर में महिला एवं बाल विकास,नजूल विभाग, खाद्य विभाग एवं जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के स्टाल लगे थे, जिससे संबंधित 30 से ज्यादा आवेदन वार्डवासियों ने किए हैं। इस दौरान लोगों ने निःशुल्क बी पी, शुगर,डेंगू की जांच सहित मौसमी बीमारियों का इलाज की सुविधा जिला स्वास्थ्य विभाग के स्टाल से ली। शिविर में महापौर श्रीमती जानकी काटजू,नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम दिबेश सोलंकी ने उपस्थित रहकर वार्डवासियों की समस्याओं का समाधान किया और स्टाल के अधिकारी कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान शहर के पाषर्दगण,जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।30 जुलाई नगर निगम ऑडिटोरियम में होगा शिविर 30 जुलाई को सुबह 10 बजे से पंजरीप्लांट स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन होगा। शिविर में वार्ड क्रमांक 25, 26, 27, 28 के निवासी विभिन्न मांग एवं समस्याओं को लेकर आवेदन कर सकते हैं।



