Homeरायगढ़ न्यूजरायगढ़ से जशपुर जा रही जय माता दी बस सिसरिंगा घाटी के...

रायगढ़ से जशपुर जा रही जय माता दी बस सिसरिंगा घाटी के पास पलटी,कई यात्री चोटिल, चालक फरार

रायगढ़ जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बारिश के मौसम और जर्जर सड़कों पर लापरवाही से तेज रफ्तार वाहन चलाने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। आज फिर से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां बताया जा रहा है कि धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत सिसरंगा घाटी के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिसमें कई यात्री चोटिल हुए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार,जय माता दी बस (क्रमांक CG14G0371) शहर के केवड़ाबाड़ी बस स्टॉप से जशपुर के लिए रवाना हुई थी। बस में दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। सुबह 10:30 बजे सिसरिंगा मंदिर के पास बस तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई और वे मदद के लिए चिल्लाने लगे।हादसे के बाद बस में सवार घायल यात्रियों और राहगीरों ने तुरंत डायल 112 को सूचित किया। धरमजयगढ़ थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया।बस में सवार महिला बसंती बघेल ग्राम दोकडा की बसंती बघेल और बनारी की जसिता लकड़ा बुरी तरह जख्मी हो गईं। उन्हें उपचार के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं कई यात्री चोटिल हुए हैं। यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य को रवाना किया गया है।ड्राइवर की लापरवाही बनी हादसे की वजह प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ है वह अपने गंतव्य पर समय पर पहुंचने के लिए बस को तेज गति से चला रहा था जिसके कारण हादसा हुआ। घटना के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।

spot_img

Must Read

spot_img