Homeरायगढ़ न्यूजमनाई गई डॉ ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की जयंती,हुआ बाल केबिनेट का गठन,पर्यावरण संरक्षण...

मनाई गई डॉ ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की जयंती,हुआ बाल केबिनेट का गठन,पर्यावरण संरक्षण हेतु किया गया वृक्षारोप

रायगढ़ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री इतवार सिंह,सर्व पालक सदस्य श्रीमती राजकुमारी नाग,सलमा कुरैशी,श्रीमती सपना बर्मन,जमीर वारसी जी का शाला परिवार द्वारा आत्मीय स्वागत कर,उनकी उपस्थिति में डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।प्रधान पाठक डॉ.मनीषा त्रिपाठी ने भारत रत्न,भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइलमैन,प्रख्यात वैज्ञानिक,प्रखर वक्ता, दूरदर्शी सोच रखने वाले बहुआयामी प्रतिभा के धनी ए.पी.जे अब्दुल कलाम जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके आदर्शों को आत्मसात् करने हेतु प्रेरित किया।विद्यार्थियों के रचनात्मक ज्ञान में वृद्धि एवं नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु बाल केबिनेट का गठन किया गया।बाल केबिनेट प्रभारी श्री राकेश कुमार यादव द्वारा निर्वाचन नियमों का पालन करते हुए सर्वसम्मति से बाल केबिनेट का गठन कराया गया जिसमें प्रधानमंत्री प्रियांशु बर्मन, शिक्षा मंत्री पूर्वी सिंह मरावी,वित्त मंत्री अल्ताफ वारसी, खेल मंत्री दिलशान वारसी,स्वच्छता मंत्री जयकुमारी नाग, कानून एवं रक्षा मंत्री अलिशा मलिक,कृषि मंत्री मोहम्मद हुसैन चुने गए।डॉ मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक ने सभी निर्वाचित सदस्यों को उनके दायित्व का बोध कराते हुए,उनके कार्यों का विवरण विस्तार पूर्वक बताया एवं शपथ ग्रहण कराया। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने छायादार,फूलदार एवं फलदार पौध रोपण कर पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता प्रकट की।कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक ने,आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षिका भावना दुबे, छायांकन श्रीमती कुमुदुनी सिदार ने किया।
संपूर्ण कार्यक्रम में शालेय परिवार की सहभागिता रही।

spot_img

Must Read

spot_img