Homeरायगढ़ न्यूजआर,एल.हॉस्पिटल में पेट व लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ.संजय अग्रवाल 27 अप्रैल को...

आर,एल.हॉस्पिटल में पेट व लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ.संजय अग्रवाल 27 अप्रैल को देंगे परामर्श

रायगढ़ गौशाला रोड स्थित डॉ. आर.एल.हॉस्पिटल में पेट और लिवर से जुड़ी बीमारियों की जांच और परामर्श के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में पेट व लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. अग्रवाल 27 अप्रैल, रविवार को दोपहर 11 बजे से शाम 3 बजे तक मरीजों को अपनी सेवाएं देंगे। अस्पताल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार,इस दौरान डॉ.अग्रवाल गैस,एसिडिटी,सीने मेंजलन,पीलिया,हेपेटाइटिस,शराब जनित रोग,पित्ताशय की पथरी,खून की उल्टी,पेट में पानी भरना, पेट के छाले,आंत व लिवर का कैंसर, फंगल इन्फेक्शन,पित्त नलिका के कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच और उपचार करेंगे।चिकित्सा शिविर के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने अग्रिम पंजीयन की अपील की है। इच्छुक मरीज मोबाइल नंबर 9179618171 पर संपर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। हॉस्पिटल प्रबन्धन ने बताया कि समय की सीमितता और मरीजों की संख्या को देखते हुए बिना पंजीयन आए मरीजों को असुविधा हो सकती है,अतःपूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य है।

spot_img

Must Read

spot_img