रायगढ़ जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और साहित्यकार डॉ. खूबचंद बघेल की 19 जुलाई को जयंती पर उन्हें नमन किया गया जहां जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने माननीया महापौर जानकी काटजू के साथ डॉ खूबचंद बघेल जी की स्मृति तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया तत्पश्चात उपस्थित कांग्रेसजनों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने डॉ.बघेल के छत्तीसगढ़ के लिए योगदान को याद करते हुए कहा कि खूबचंद जी किसान-मजदूर हितैषी और रचनात्मक गतिविधियों से जुड़कर जीवन के अंतिम समय तक छत्तीसगढ़ की सेवा करते रहे।उन्होंने अपना पूरा जीवन छत्तीसगढ़ के हितचिंतन में लगा दिया। खूबचंद जी ने अपने विचार मूल्यों से छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा दी। उन्होंने समाज सुधारक,संवेदनशील साहित्यकार और कुशल चिकित्सक के रूप में ख्याति अर्जित की। साहित्य सृजन, लोकमंचीय प्रस्तुति तथा बोल-चाल में वे छत्तीसगढ़ी के पक्षधर थे। वे छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा के रूप में भी जाने जाते हैं।इस जयंती कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल शुक्ला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,जानकी काटजू महापौर नगर निगम हरेराम तिवारी प्रदेश प्रवक़्ता,शाखा यादव प्रभारी महामन्त्री जिला कांग्रेस ,नारायण घोरे, विकास ठेठवार अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी,संतोष कुमार चौहान,आशीष शर्मा,अभिषेक शर्मा कामता पटेल,धरदा सिंह गहलौत सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।
