Homeरायगढ़ न्यूजहाजियों की हुई वापसी रायगढ़ स्टेशम में हुआ इस्तेकबाल

हाजियों की हुई वापसी रायगढ़ स्टेशम में हुआ इस्तेकबाल

हाजी असरफुद्दीन व हज्जन यास्मीन बेगम अपने वतन लौटे

रायगढ़ चांदमारी मस्जिद के सदर असरफुद्दीन चिश्ती व यास्मीन बेगम जो कि लाडले खान के बड़े भाई व यास्मीन बेगम उनकी भाभी हज के लिए रवाना हुवे थे जिनकी वापसी आज 15 जुलाई दिन सोमवार को पुणे हावड़ा आजाद हिंद एक्स्प्रेस ट्रेन से शाम 8 बजे हुई वे साऊदी अरब के शहर मक्का मदीना में 40 दिनों तक हज के अरकान पूरा करके अपने वतन लौटे रायगढ़ रेलवे स्टेशन में हाजी असरफुद्दीन व हज्जन यास्मीन बेगम का बड़ी तादाद में रिश्तेदार व मुश्लिम समाज के लोगो ने फूल माला से इस्तेकबाल किया l

spot_img

Must Read

spot_img