Homeरायगढ़ न्यूजआज होटल साईं श्रद्धा में शाम 5 बजे होगी मीटिंग

आज होटल साईं श्रद्धा में शाम 5 बजे होगी मीटिंग

*सामाजिक भेंट व संगठन के मजबूती पर होगी चर्चा:इंजी एस डी यादव*

रायगढ़ छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ के द्वारा अयोजम किया जा रहा जिसके संयोजक इंजी एस डी यादव को बनाया गया है श्री यादव ने बताया कि प्रतिमाह आयोजित होने वाली सामाजिक भेंट व चर्चा के प्रोपाइटर रामेश्वर यादव बालाजी रोड लाइंस के आथित्य में शनिवार 13 जुलाई को शाम 5 बजे होटल साईं श्रद्धा रेलवे स्टेशन रोड में आयोजित की गई है जिसमे संगठन को विस्तार देने तथा मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से प्रोगाम रखा गया है l

spot_img

Must Read

spot_img