पंजीयन की जिम्मेदारी अग्रवाल मित्र सभा के कार्यालय मंत्री राजेश अग्रवाल को मिली
रायगढ़ नगर की सक्रिय एवं अग्रणी अग्र संस्था अग्रवाल मित्र सभा रायगढ़ द्वारा 07 जुलाई,रविवार को स्टेशन चौक स्थित श्री मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में आयोजित लिवर फाइब्रोस्कैन शिविर की तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया गया। उल्लेखनीय है कि सर्व समाज के लिये प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक की अवधि में लगभग 100 अग्रिम पंजीयनधारियों के लिवर की नि:शुल्क जांच डॉ.प्रतीक छाबड़ा,बिलासपुर द्वारा की जावेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रान्तीय अग्रवाल संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल “राजू” बिलासपुर होंगे। पंजीयन काउण्टर का प्रभार अग्रवाल मित्र सभा के कार्यालय मंत्री राजेश कुमार अग्रवाल को दिया गया है। पंजीयन काउण्टर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं यथा अग्रवाल मित्र सभा, अंतराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन नई दिल्ली,अन्तराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के साथ-साथ छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज की आजीवन सदस्यता के आवेदन भी उपलब्ध होंगे। अग्रवाल मित्र सभा के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल एडव्होकेट ने आमजनों से शिविर का अधिकतम लाभ प्राप्त करने की अपील की है।