क्राईम मीटिंग : संपत्ति संबंधी अपराधों में फोकस करें थाना प्रभारी, इटेलीजेंस बढावें-एसपी दिव्यांग पटेल

एसपी ने क्राईम मीटिंग पर अपराधों की समीक्षा कर लंबित अपराधों, शिकायतों के निराकरण के दिए निर्देश….

सक्रिय बदमाशों पर कार्रवाई और जिला बदर की फाइल तैयार करने के दिए निर्देश…..

दिगर प्रांत से फरार आरोपियों को पकड़ लाये जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर किये प्रोत्साहित…..

प्रत्येक सप्ताह थानाक्षेत्र में थाना प्रभारी आयोजित करेंगे साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम…..

क्राइम मीटिंग के बाद वृक्षारोपण में शामिल हुये पुलिस अधीक्षक और सभी पुलिस अधिकारी,लगाये फलदार वृक्ष…..

रायगढ़ राज शिखर आज सुबह पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना,चौकी प्रभारी के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक ली गई पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना,चौकी के एक-एक कर लंबित अपराध,शिकायत, मर्ग की समीक्षा कर निकाल के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए अपराध निकाल में थाना कोतरारोड़, चक्रधरनगर तथा गुम नाबालिग खोज में जूटमिल और पुसौर के कार्य को संतोषजनक बताये सड़क दुर्घटना एवं महिला संबंधी अपराधों में मुआवजा प्रकरण का प्रतिवेदन शीघ्र तैयार कर भेजना कहा गया तथा लंबित मर्ग, शिकायत पत्रों का एक सप्ताह के भीतर निकालकर पालन प्रतिवेदन करने कहा गया पुलिस अधीक्षक ने संपत्ति संबंधी अपराधों के नियंत्रण के लिये सूचना तंत्र मजबूत करने एवं विजुअल पुलिसिंग के तहत चौंक-चौराहों में पुलिस की मौजूदगी और गस्त पेट्रोलिंग सुदृढ़ करने कहा गया । उन्होंने प्रभारियों को थाना क्षेत्र के किराएदारों और मुसाफिरों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए तथा सक्रिय बदमाशों पर जिला बदर की कार्यवाही के लिये प्रतिवेदन तैयार कर प्रेषित करने कहा गया ।

spot_img

Must Read

spot_img