काशीचुवां में 367 ग्रामीणों को मिली नि:शुल्क चिकित्सा उपचार एवं दवा
रायगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर ग्राम काशीचुंवा में संजीवनी नर्सिंग होम, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर एवं टिल्लू मेमोरियल के सौजन्य से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 367 ग्रामीणों ने पंजीयन कराया जिन्होने निःशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण का लाभ उठाया वहीं इस अवसर पर शिविर में 12 श्रवण बाधित लोगों को श्रवण यंत्र (हियरिंग एडस) वितरित किया गया एक दर्जन बुजुर्ग लोगों को सहारा छड़ी तथा 26 जनों को चश्मा निःशुल्क प्रदान किया गया । शिविर में दो लोगों ने अपना रक्तदान भी किया ।शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद भारत माता एवं टिल्लू अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना के साथ किया गया तत्पश्चात अतिथियों को एनएसएस का बैच लगाकर एवं पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रायगढ़ नगर पालिक निगम के पूर्व सभापति सुरेश गोयल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण जनों को लाभ मिलता है जिसके लिए आयोजकों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं । एनएसएस परिवार एवं रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्य इस पुनीत कार्य के लिए बधाई के पात्र हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है यह हमारा परम धर्म भी है। मैं राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार के इस कार्यक्रम में आकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता हूं इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया वहीं रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने भी अपना संक्षित एवं प्रेरक उद्बोधन दिया । कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल रोटरी क्लब के सचिव सूरज जायसवाल, सदस्य रामजीलाल अग्रवाल, उमेश थवाईत सूरज अग्रवाल, प्रमोद पटेल, नूपुर गुप्ता, रूद्र पटेल मनीष शुक्ला, मनीष जायसवाल, की विशिष्ट उपस्थिति रही । वहीं ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि राजू पटेल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी द्वय राजेश पटेल कोड़तराई तथा मंजू पटेल तारापुर श्रीमती धनमती पटेल की उपस्थिति रही ।
शिविर में ग्राम वासियों को निःशुल्क चिकित्सा उपचार देने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मालती कुमारी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. धनंजय पटेल हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव पटेल श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. गणेश पटेल नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पटेल दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश जज्ञासी सलाहकार चिकित्सक डॉ. दीपांश सक्सेना चिकित्सक डॉ. फाल्गुनी पटेल डॉ. रश्मि पटेल फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. स्वीटी चौबे की ग्रामवासियों को विशिष्ट सेवा उपलब्ध हुई ।
संजीवनी परिवार की ओर से मेडिकल स्टाफ में यशवंत पटेल क्षमानिधि सदावर्ती, प्रियंका सिंह, कविता साहू, प्रेमलता खड़िया, नीतू बरेठ सुनील साहू रितु पांडे, उमेश साहू एवं ब्लड बैंक स्टाफ से पंकज कश्यप, नीरज पांडे, दिनेश गुप्ता, श्याम पटेल, शांति चंद्रा, रोशनी मिश्रा की सक्रिय भागीदारी रही ।शिविर समापन अवसर पर संजीवनी परिवार एवं रोटरी क्लब की ओर से सभी शिविरार्थियों को कंबल एवं कंटोप प्रदान किया गया वहीं एनएसएस परिवार की ओर से सभी चिकित्सकों का अभिनंदन पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया
टिल्लू मेमोरियल द्वारा एनएसएस परिवार को एक सूक्ष्मदर्शी उपहार के रूप में भी प्रदान की गई । इस अवसर पर नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पटेल एवं पुरुषोत्तम अग्रवाल ने इस विशेष आयोजन के लिए एनएसएस परिवार तथा सहयोगियों को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखने की अपील भी की गई ।