सलखिया,लैलूंगा सुशासन सप्ताह एवं बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर समाज कल्याण विभाग रायगढ़ द्वारा मद्यनिषेध कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत लैलूंगा के वृद्धाश्रम आर्य विद्या गुरुकुल आश्रम में किया गया ।सरकार गठन के एक वर्ष( सुशासन ) पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिव्यांग कलाकार,वृद्धजनों का सम्मान शॉल,साड़ी,धोती व अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण रायगढ़ के उपसंचालक श्री शिवशंकर पांडेय,उग्रसेन पटेल नवरतन सिंह बिंझवार एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे ।नंदा सर्कुलेशन संस्थान बड़गांव तमनार विशेष विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने गीत,नृत्य,नाटक नशा नाश की जड़ की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में आर्य विद्या सभा गुरुकुल आश्रम सलखिया के अध्यक्ष मुनि जोगीराम,महामंत्री महिपत लाल,आचार्य दिलीप आर्य उपाध्यक्ष रुपकेश्वर बारीक, आश्रम के वृद्ध जन एवं गुरुकुल के आचार्य तथा छात्रों की उपस्थिति रही । लैलूंगा क्षेत्र के महिला समूह भारत माता वाहिनी राजपुर तथा अंचल के नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में गुरुकुल के छात्रों द्वारा वेद मंत्र उच्चारण के साथ शुभारंभ किया गया। उपसंचालक समाज कल्याण श्री शिवशंकर पांडेय ने अपने उद्बोधन में लोगों को गुरु घासीदास के द्वारा किए गए समाज के प्रति समाज सेवा भावना और समाज में व्याप्त बुराईयों वह छुआछूत को मिटाने के लिए मनखे मनखे एक समान के संदेश पर प्रकाश डालते हुए समाज में व्याप्त व्यसन मुक्ति के लिए मद्यनिषेध व नशा के दुष्परिणामों से बचने के लिए लोगों को अपील की और नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को आव्हान किया।अभियान के विषय में जानकारी दी एवं शपथ भी दिलवाया। कार्यक्रम का समापन में आश्रम के अध्यक्ष मुनि जोगीराम के द्वारा गुरुकुल आश्रम में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समाज कल्याण विभाग व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।