कलेक्टर श्री गोयल ने बच्चों को पढ़ाई पर फोकस कर,सोशल मीडिया एवं टीवी से दूरी बनाने की दी सलाह
स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को कलेक्टर श्री गोयल ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
हेमसुन्दर गुप्त शास.उच्च.हिन्दी माध्यम विद्यालय महापल्ली में आयोजित हुआ न्योता भोज एवं प्रतिभा सम्मान समारोह
रायगढ़ राज शिखर हेमसुन्दर गुप्त शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय,महापल्ली रायगढ़ में न्योता भोज एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल शामिल हुए। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गोयल ने स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गोयल ने स्कूल परिसर में पौध रोपण भी किए। स्कूल में आयोजित न्योता भोज में लगभग 600 स्कूली बच्चों के साथ जनसामान्य शामिल हुए। बच्चों के लिए कार्यक्रम का यह आयोजन श्री शेषचरण गुप्त द्वारा अपने 25 वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर किया गया। कलेक्टर श्री गोयल ने पत्रकार श्री शेषचरण गुप्त एवं धर्मपत्नी श्रीमती पंकजिनी गुप्त को वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई दी।कलेक्टर श्री गोयल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब हमारे देश के आर्थिक सेना है।अपनी सोच को हमेशा बड़ी रखे और पढ़ाई के क्षेत्र में योद्धा बने।आज तुम जो मेहनत करोगे उसी के आधार पर आपका भविष्य तय होगा। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि आपके पास सबसे कीमती और कम समय है जो केवल 25 साल तक है, इसी उम्र में आपको अपने भविष्य का निर्माण करना है। यह उम्र एक बार हाथ से निकल जायेगा तो फिर दोबारा नहीं मिलेगा। इसलिए समय को न गवाते हुए और निरंतर मेहनत कर आगे बढ़े। कलेक्टर श्री गोयल ने बच्चों को कहा कि सोशल मीडिया एवं टीवी पर समय व्यर्थ न करते हुए पढ़ाई पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि रेडियो सूनने के साथ ही न्यूज पेपर एवं करेंट अफेयर्स को नियमित रूप से पढ़े, जिससे आपका ज्ञानवर्धन होगा। आपके पास एक अच्छा स्कूल है,जहां पूरा संसाधन है एवं माता-पिता का सपोर्ट है तो उसका फायदा उठाये और पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने माता-पिता का सहयोग करते हुए देश-दुनिया में अपना नाम रोशन करें।

