रायगढ़ राज शिखर शुक्रवार की सुबह निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने निगम पीडब्लूडी विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निगम के सभी उप अभियंताओं को उनके क्षेत्रों के 5 बड़े तालाबों का सौंदर्यीकरण कार्य के लिए चिन्हांकित करने के निर्देश दिए।सबसे पहले वार्ड भ्रमण के दौरान दिए गए छोटे छोटे कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान कार्यों में लक्ष्य के अनुसार प्रगति नहीं होने पर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।इसके बाद शहर के मुख्य स्थान,आरओबी पुल, पुलिया, चक्रपथ आदि स्थान को वॉल पेंटिंग से सौंदर्यीकरण के संबंध में चर्चा की गई। पूर्व में हुए सौंदर्यीकरण के फाइलों का अवलोकन कर उसे पुनःआगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए।