Homeरायगढ़ न्यूजजेल परिसर में कैदियों का किया गया स्वास्थ्य जांच

जेल परिसर में कैदियों का किया गया स्वास्थ्य जांच

रायगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी एवं जिला कार्यक्रम सुश्री रंजना पैंकरा के मार्गदर्शन में जिला जेल प्रभारी श्री कुर्रे ने बताया कि जैल परिसर में समस्त कैदियों का हेपेटाइटिस-बी एवं सी जाँच किया गया। नोडल अधिकारी डॉ.एस.के.मंडल,एपिडमियोलॉजिस्ट डॉ.कल्याणी पटेल, माइक्रोबायोलॉजिस्ट सुश्री ज्योती खरे द्वारा समस्त कैदियों का हेपेटाईटिस बी एवं सी से बचाव के लिये सतर्कता बरतने, उपचार एवं टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें एमएलटी श्री डलेश पटेल,दीपिका बेहरा,श्री सम्पत सिदार,वार्ड ब्वाय श्री रवि सिदार,श्री लोकनाथ गुप्ता के द्वारा समस्त कैदियों का स्क्रीनिंग व जाँच कार्य किया गया ।

spot_img

Must Read

spot_img