Homeछत्तीसगढ़जशपुरनवसंकल्प शिक्षण संस्थान युवाओं का संवार रहा है भविष्य

नवसंकल्प शिक्षण संस्थान युवाओं का संवार रहा है भविष्य

संजना भगत पुलिस
भर्ती की कर रही तैयारी

मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

जशपुर नगर/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन अंतर्गत संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाकर उनका भविष्य संवार रहा है। साथ ही युवाओं को रोजगार का बेहतर अवसर मिल रहा है। संस्थान में वर्तमान में छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती की तैयारी आवासीय सुविधा देकर कराई जा रही है। छात्रा संजना भगत ने बताया कि उनके क्षेत्र में शासकीय नौकरी की तैयारी करने का कोई विकल्प नहीं था। फिर उन्हें अपने दोस्तों से नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने इंट्रेस परीक्षा देकर जशपुर नव संकल्प में चयनित हुई है। संजना जशपुर जिले के ग्राम केरेकछार की निवासी हैं। वर्ष 2023-24 में स्नातक की परीक्षा पास की है। अब वह नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में सीजी पुलिस की तैयारी कर रही है। संस्थान में खाने-पीने की अच्छी सुविधा दी जाती है और पढ़ाई बहुत अच्छी चलती है। संजना ने कहा कि यहां पढ़ाई करके क्वालिफाई जरूर करूंगी। उन्होंने संकल्प संस्थान में इतनी सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है।

spot_img

Must Read

spot_img