Homeछत्तीसगढ़जशपुरछत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जशपुर में तैयारी जोरों पर

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जशपुर में तैयारी जोरों पर

5 नवम्बर को रंजीता स्टेडियम में जिला स्तरीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन

कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी जाएगी प्रस्तुति

शासकीय विभागों द्वारा लगाई जाएगी विकास प्रदर्शनी

सांसद श्री चिन्तामणी महाराज होंगे मुख्य अतिथि

जशपुर/छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 के आयोजन को लेकर जशपुर में तैयारियां जोर-शोर से जारी है। एक दिवसीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन रंजीता स्टेडियम में 5 नवम्बर को शाम 5 बजे से शुरू होगा राज्योत्सव स्थल में मुख्य मंच से लेकर पूरे परिसर की साज-सज्जा का काम तेजी से कराया जा रहा है। शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग का प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाने की तैयारी में जुटे हैं।राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 का उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद श्री चिन्तामणी महाराज के मुख्य आतिथ्य में होगा ।
राज्योत्सव में कलाकार रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। 5 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत संध्या 5 बजे से होगी। कार्यकम में राज्योत्सव के दौरान जिला प्रशासन के सभी विभागों द्वारा राज्योत्सव स्थल पर भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

spot_img

Must Read

spot_img