Homeछत्तीसगढ़जशपुरअसिस्टेंट डायरेक्टर नूतन सिदार ने जनसंपर्क अधिकारी का संभाला पदभार,जशपुर प्रेस क्लब...

असिस्टेंट डायरेक्टर नूतन सिदार ने जनसंपर्क अधिकारी का संभाला पदभार,जशपुर प्रेस क्लब ने किया स्वागत,मिलेगा श्रीमती सिदार के अनुभव का लाभ

SEARCH

Groundzeronews

जशपुर जिले में जनसंपर्क अधिकारी के रूप में नूतन सिदार ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जशपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जिले के पत्रकारों की विशेष मांग पर नूतन सिदार की दुबारा पदस्थापना की गई है, जिससे पत्रकारों के बीच खुशी की लहर है।पत्रकारों ने इस फैसले के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है।नूतन सिदार की पदस्थापना को लेकर पत्रकारों ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में जिले में जनसंपर्क विभाग की कार्यप्रणाली में और सुधार आएगा और प्रशासन एवं मीडिया के बीच समन्वय और भी बेहतर होगा।जिले के पत्रकारों का मानना है कि नूतन सिदार के अनुभव और कार्यकुशलता से क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यों को नई दिशा मिलेगी इस दौरान जशपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास पांडे,वरिष्ठ पत्रकार विजय त्रिपाठी,विष्णु जोशी,निरंजन मोहंती विक्रांत पाठक,संतोष चौधरी,नवीन ओझा,सुरेंद्र चेतवानी,दीपक सिंह,योगेश थवाईत,संजीत यादव,सागर जोशी,परेश दास,मिथिलेश गुप्ता,नवीन शर्मा,सोनू जायसवाल समेत अन्य पत्रकार एवं जनसंपर्क कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

spot_img

Must Read

spot_img