लुड़ेग से सुरंगपानी सड़क के बीच बह रही सिंयारी नाला पर 48 मीटर पुलिया का कराया जा रहा है निर्माण
पुलिया निर्माण कार्य तय सीमा से पहले करा दिया जाएगा पूर्ण
जशपुर आवागमन की सुविधा के लिए सिंयारी नाला में 48 मीटर लंबा बृहद पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य अभी अंतिम चरण पर है। चूंकि पुलिया निर्माण होने की वजह से यहां पर आवागमन के लिए अस्थाई रूप से मिट्टी का डायवर्सन रोड बनाया गया है। लगातार बारिश होने की वजह से 24 अगस्त को यह रोड बह गया था। आवागमन में दिक्कत ना हो इसलिए दूसरे ही दिन 25 अगस्त को यह डायवयर्सन रोड पुनः बना दिया गया है।पीएमजीएसवाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव ब्लॉक के 3150 मीटर लुड़ेग से सुरंगपानी सड़क के बीच से सिंयारी नाला बहती है। इसलिए यहां पर 48 मीटर लंबा बृहद पुल का निर्माण कराया जा रहा है। पुलिया निर्माण कार्य अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हुआ था। निर्माण कार्य फरवरी 2025 तक पूर्ण होना है। वर्तमान में इस ब्रिज में दोनों स्लैब की ढलाई हो चुकी है । दोनों ओर अप्रोच रोड का कार्य शेष है। चुकी कार्य पुराने डैमेज पुलिए की जगह पर ही हो रहा है। इसलिए आवागमन के लिए अस्थाई रूप से मिट्टी का डायवर्सन रोड बनाया गया है। विभाग ने बताया कि ब्रिज का कार्य पूर्णता दिनांक से पूर्व ही पूर्ण कर दिया जाएगा।