Homeरायगढ़ न्यूजभाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व राखी के लिये सजा बाजार

भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व राखी के लिये सजा बाजार

रायगढ़ भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को मनाया जाएगा। राखी के इस त्यौहार को लेकर शहर में राखियों की दुकान से बाजार रोशन हो चुका है। भाई-बहन के इस पर्व को मनाने लोग सुबह से शाम तक जमकर खरीदारी कर रहे है। शहर के हर चौक-चौराहों में सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों की भीड़ देखी जा रही है।सोमवार 19 अगस्त को भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन बनाया जाएगा। रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर बाजार में लोगों की भारी भीड़ है। रेडिमेड, कपड़े की दुकान,श्रृंगार,जूता-चप्पल,कॉसमेटिक,ज्वेलर्स, परफ्यूम सहित अन्य दुकानों में खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है। ज्यादातर दुकानों में महिलाओं व युवतियों की भीड़ पहुंच रही है। पर्व को लेकर बच्चों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। बच्चें भी अपने परिजनों के साथ खरीददारी करने बाजार व मॉल में पहुंच रहे है। इसमें सबसे अधिक बच्चों को कार्टून राखियां लुभा रही है। जिसे अपने छोटे भाई की कलाई में बांधने जमकर खरीदी कर रहे है।

spot_img

Must Read

spot_img