Homeरायगढ़ न्यूजपड़ीगावं के श्री जगन्नाथ मंदिर में अखण्ड नाम यज्ञ में शामिल होकर...

पड़ीगावं के श्री जगन्नाथ मंदिर में अखण्ड नाम यज्ञ में शामिल होकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की

रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पड़ीगाँव मेें स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में आयोजित अखण्ड नाम यज्ञ में वित्त मंत्री ओ पी चौधरी जी एवं रायगढ़ पूर्व विधायक विजय अग्रवाल जी ने श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना एवं आरती करते हुए आर्शीवाद प्राप्त कर प्रदेशवासियों की सुख शांति समृद्धि की कामना की।श्री अखण्ड नाम यज्ञ में कीर्तन मंडलीयों द्वारा 24 घण्टे लगातार हरे रामा हरे कृष्णा कीर्तन करते हुये यज्ञ स्थल में फेरी लगाया गया।वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी ने कहा कि राम नाम यज्ञ भक्ति व समर्पण का अनुष्ठान है, जो दिव्य अनुभव की प्राप्ति का साधन है। पुसौर के ग्राम पड़ीगांव में राम नाम यज्ञ में शामिल होकर आत्मिक शांति का अनुभव हुआ। प्रभु जगन्नाथ के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नामयज्ञ एक बड़े धार्मिक एवं सामाजिक उत्सव की तरह संपन्न किया जाता है,पूरा क्षेत्र हरे राम हरे राम राम राम. हरे हरे,हरे कृष्णा हरे.कृष्णा कृष्णा हरे हरे के साथ संगीतमय कीर्तन अखंड मंत्रोच्चारण से गुंजायमान रहता है,फलतःचारों ओर भक्तिमय वातावरण रहता है।

spot_img

Must Read

spot_img