रायगढ़ स्वतंत्रता दिवस के 78 वे वर्षगांठ पर रायगढ़ जिला मालिक संघ के द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें यूनियन के सदस्य वृंदावन चौक यूनियन ऑफिस से इकट्ठा होकर फोर व्हीलर गाड़ियों के माध्यम से अपनी अपनी गाड़ियों को तिरंगे के झंडे और तोरण से सजाकर नगर भ्रमण के लिए निकले।वृंदावन चौक से निकाली ये तिरंगा यात्रा जिंदल होते हुए ढिमरापुर चौक घड़ी चौक स्टेशन चौक से होते हुए गौरी शंकर मंदिर गोपी टॉकीज चक्रधर नगर से वापस होकर नगर भ्रमण करते हुए इस तिरंगा रैली का समापन वृंदावन चौक में ही किया गया,गाजे बाजे के साथ निकली ये तिरंगा यात्रा पूरे शहर में चर्चा का केंद्र रही, इस तिरंगा यात्रा में यूनियन के सदस्य काफी उत्साहित थे पूरे शहर में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पूरा शहर गूंज गया।



