Homeरायगढ़ न्यूजकांग्रेस ने गौवंश सत्याग्रह के कार्यक्रम के तहत निगम कार्यालय जाकर गौवंश...

कांग्रेस ने गौवंश सत्याग्रह के कार्यक्रम के तहत निगम कार्यालय जाकर गौवंश को सुपुर्द किया

रायगढ़ 16 अगस्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार रायगढ़ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में गौ सत्याग्रह कार्यक्रम हुआ जिसमें जिला कांग्रेस भवन से गौवंश लेकर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरोध में जोशीले नारे लगाते हुए आयुक्त नगर निगम कार्यालय की तरफ बढ़े काफिले में पोलिस बल भी बड़ी संख्या में मौजूद था इसके बावजूद भी कमिश्नर कार्यालय तक मवेशी लेकर पहुंच गए थे जहां कमिश्नर चेम्बर तक गौवंश ले जाने की कोशिश हुई और पुलिस बल के साथ काफी झूमाझटकी भी हुई स्थिति न सम्हलति देख तहसीलदार व एस डी एम को भी वहां आना पड़ा चूंकि सत्याग्रह का यह कार्यकम सांकेतिक था और कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर से मिलने की बात कही लेकिन उन्होंने अपने ए.सी.चेम्बर से बाहर निकलना भी उचित नहीं समझा जो निंदनीय कृत्य था। गौवंश सत्यग्रह की सूचना पूर्व में ही कांग्रेस कार्यालय द्वारा निगम कमिश्नर को दिए जाने के उपरांत भी उन्होंने चेम्बर से बाहर आकर सुपुर्दगी न लेने से कांग्रेसजन आक्रोशित थे। वहीं पुलिस प्रशासन ने जबरिया शान्तिपूर्वक सत्याग्रह रोकने से भी अनिल शुक्ला खाकी वर्दी धारियों को दो टूक लहजे में कहा कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़ी लड़ाई में अंग्रेजों से कभी नहीं डरी न ही झुकी तो आज भी ये लड़ाई गौवंश व आम जनता के हितों की है तो हम आज क्यों डरेंगे दमन के आगे नहीं झुकेंगे।अनिल शुक्ला ने सत्याग्रह के विषय में कहा की भाजपा के सत्ता में ऐसे ही गोधन न्याय योजना के तहत पूर्ववर्ती सरकार द्वारा खोली गईं गोठनो को बंद किये जाने के फलस्वरूप गौवंश गाय ,बैल व भैस आम रास्तों में आ गई हैं जिस कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही है मवेशी व आम आदमियों की भी असमय आहत होने व मौत होने का सिलसिला जारी है बीती रात में ही ढिमरापुर के पास 4 मवेशियों की मौत हुई व एक घायल अवस्था मे पड़ा है अनिल शुक्ला ने माननीय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज हम ये सत्याग्रह कर मवेशी जिला प्रशासन को सौप रहे है व भविष्य में सड़कों पर मवेशी घूमते मिले या कोई गंभीर दुर्घटना हुई तो उसकी जवाबदेही पूर्ण रूप से आप लेने को तैयार रहिएगा।अनिल शुक्ला ने गौ सत्याग्रह के बारे में मीडिया को बताया कि सड़कों में घूम रहे आवारा पशु एक गंभीर समस्या है, जो न केवल यातायात और सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि यह पशुओं के कल्याण और स्वास्थ्य के लिए भी चिंता का विषय है। इसके लिए जवाबदेही सीधे सीधे निम्नलिखित संस्थाओं की हो सकती है:स्थानीय प्रशासन: स्थानीय प्रशासन को आवारा पशुओं को पकड़ने और उन्हें आश्रय में रखने की व्यवस्था करनी चाहिए।पशुपालन विभाग: पशुपालन विभाग को आवारा पशुओं के स्वास्थ्य और कल्याण की देखभाल करनी चाहिए और उन्हें नसबंदी और टीकाकरण करना चाहिए।सामुदायिक लोग: सामुदायिक लोगों को भी आवारा पशुओं की देखभाल करनी चाहिए और उन्हें खाना और पानी देना चाहिए।यातायात पुलिस: यातायात पुलिस को आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने में मदद करनी चाहिए और यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए।शुक्ला ने आगे कहा इन सभी को मिलकर के काम करना चाहिए ताकि आवारा पशुओं की समस्या का समाधान हो सके और सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सके।आज इस गौवंश सत्याग्रह कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला, हरेराम तिवारी प्रदेश प्रवक़्ता जिला कांग्रेस ग्रामीण प्रभारी महामन्त्री विकास शर्मा, सलीम नियारिया,जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री शाखा यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार,राकेश पांडेय प्रदेश महासचिव युवक कांग्रेस,रानी चौहान अध्यक्ष महिला कांग्रेस,वसीम खान लोकसभा अध्यक्ष आई टी सेल, आशीष जायसवाल अध्यक्ष युवक कांग्रेस विनोद कपूर प्रवक़्ता जिला कांग्रेस,आरिफ हुसैन,संतोष चौहान उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,संजय देवांगन,संतोष बोहिदार रवि पांडेय आशीष शर्मा ,सौरभ अग्रवाल,अभिषेक शर्मा ,अनुराग गुप्ता, भरत तिवारी,सोनू पुरोहित,आकाश समुद्रे, देव साहू,शिव चौहान,अरुणा चौहान,रेखा वैष्णव,शेर खान,सतोष सिंह राजपूत,पदमा चौहान,श्रेयांश शर्मा,तरुण गोयल,आशीष यादव,अभिजीत श्रीवास,उर्मिला लकड़ा
रंजना पटेल पार्षद मुरारी भट्ट पूर्व पार्षद, गोलू साव किरण पंडा सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

    spot_img

    Must Read

    spot_img