Homeरायगढ़ न्यूजयौमे आजादी 15 अगस्त 2024 मस्जिद गरीब नवाज मधुबन पारा में ध्वजारोहण...

यौमे आजादी 15 अगस्त 2024 मस्जिद गरीब नवाज मधुबन पारा में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया।

रायगढ़ बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ 15 अगस्त 2024 मधुबन पारा मस्जिद गरीब नवाज में ध्वजारोहण का प्रोग्राम रखा गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर रूपेंद्र पटेल संचालक अशर्फी देवी हॉस्पिटल की गरिमामयी उपस्थिति रही, उनके करकमलों से ध्वजारोहण किया गया,साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान डी.पी. पटेल सर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति रही ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रूपेंद्र पटेल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया,उसके पश्चात माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अब्दुल अरहान ने 94% अंकों के साथ अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था उनको 5100 मरहूम शेख सफदर हुसैन की याद में उनके पुत्र हाजी शेख मुबाशिर हुसैन की जानिब से हौसला अफजाई के लिए दिया गया,नाजिया निशा 12वीं में 81.3% अर्जित करके अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया मरहूम मोइनुद्दीन साबरी के याद में उनके पुत्र मोहम्मद आबिद साबरी ने 3100 की राशि उनके हौसला अफजाई के लिए दिया गया,साथ ही इस साल घोषणा की गयी हैं कि 10 वी में 2024-25 मेरिट मे 90℅ से अधिक अंक लाने वाले लड़के और लड़कियों को 5100/- मरहूम शेख सफदर हुसैन की याद मे दिया जायेगा ,और 12 वी. मे 90℅ लाने वाले विद्याथियों को 5100/- मरहूम मोइनुद्दीन साबरी की याद मे हौसला अब्जाई के लिए दिया जायेगा. कार्यक्रम में अतिथियों के सामने नन्हे नन्हे बच्चों ने नज्म, भाषण और देशभक्ति गीतों से 15 अगस्त का पर्व मनाया,कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके अभिभावक, माता-पिता और मोहल्ले के गढ़मान्य नागरिक अपनी उपस्थिति दिए, कार्यक्रम में सदर हाजी शेख अब्दुल्लाह साबरी,सादिक सदर हाजी हाजी शेख कलीमुल्लाह वारसी, हाजी शेख मुबाशिर हुसैन,मोहम्मद वारिस साबरी,गुलाम रहमान खान,मस्जिद के इमाम मो. दानिश साबरी, मुज्जम साहब मो. फ़ैजुलबारी साबरी, हाजी वशी अहमद, मस्जिद गरीब नवाज कमेटी सैकेटरी मोहम्मद आबिद साबरी, नायब सदर अली अहमद साबरी, सदस्य मोहम्मद अफरोज खान, सदस्य मतीम कुरैशी ,सदस्य सहबाज खान, यावर हुसैन,मोहशिन खान साबरी, अपने उद्बोधन में विकासखंड रायगढ़ कार्यालय से सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री.डी.पी.पटेल ने सभी उपस्थित बच्चों को पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने और पढ़ाई के साथ-साथ जीवन को सफल बनाने लिए निरंतर मेहनत करने के लिए उन्हें प्रेरित किया, उन्होंने अपने जीवन के प्रयासों का प्रत्यक्ष उदाहरण दिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर पटेल ने सभी मोहल्ले वासियों को 15 अगस्त की बधाई दी और सभी को बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर जीवन जीने का संदेश दिया. सादिक सदर (भूतपूर्व ) ने अपने उधबोधन मे पढ़ाई को विशेष महत्व देने की बात कही, दोनों ही अतिथि को मस्जिद गरीब नवाज कमेटी द्वारा मोनेटो से नवाजा गया, उसके बाद बच्चो को जिन्होंने अपनी सहभागिता नजम, देशभक्ति गीत,और भाषण दिया था उनको तोहफा से नवाजा गया,आभार प्रदर्शन रिटायर प्रचार्य सिद्दीकी सर द्वारा दिया गया..कार्यक्रम को सफल बनाने मे ट्यूशन शिक्षिकाओ श्रीमति अंन्तिका खान, कुमारी.स्वालेहा खातून, कुमारी शाहीन अली का विशेष योगदान रहा.

spot_img

Must Read

spot_img