Homeरायगढ़ न्यूजसरदार वल्लभ भाई पटेल हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया...

सरदार वल्लभ भाई पटेल हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजादी दिवस


वरिष्ठ भाजपा नेता पवन शर्मा एवम संजय ज्ञानू मोदी ने किया ध्वजारोहण
रायगढ़:दिनांक 15 अगस्त को स्वंत्रता दिवस की पावन बेला में सरदार वल्लभ भाई पटेल हाई स्कूल(आत्मानंद स्कूल/नगर पालिक स्कूल) में आजादी दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,नव भवन निर्माण के कारण यह स्कूल वर्तमान में पूर्व नवीन कन्या शाला प्रांगण में लग रही है और स्कूल के नए भवन का कार्य चल रहा है,रायगढ़ के लोकप्रिय माननीय विधायक श्री ओपी चौधरी जी ने रायगढ़ जिले के सभी विद्यालय में शिक्षा का स्तर सुधारने एवम विकास कार्य को बढ़ाने के मकसद से जिले में सभी विद्यालयों में शालेय विकास समिति का गठन किया है जो समय समय पर स्कूल के कार्यों का समीक्षा करते रहेंगे और स्कूल के स्तर में क्या सुधार लाया जा सके जिससे स्कूलों का स्तर सुधार सके इसकी समीक्षा कर समिति के अध्यक्ष उनके अवगत कराते रहे,सरदार वल्लभ भाई पटेल हाई स्कूल(आत्मानंद स्कूल/नगर पालिक स्कूल)में तीन पाली में समिति के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है,जिसमे हायर सेकेंडरी के लिए युवा नेता मंजुल दीक्षित,हाई स्कूल के लिए युवा नेता पवन शर्मा एवम मिडिल स्कूल के लिए पूर्व पार्षद संजय ज्ञानू मोदी को अध्यक्ष बनाया गया है,स्वत्रंता दिवस पर हाई स्कूल के अध्यक्ष पवन शर्मा एवम मिडिल स्कूल के अध्यक्ष संजय ज्ञानू मोदी के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण किया,उसी के साथ पिछले वर्ष के 10 वीं एवम 12 वीं के मेघावी छात्रों का स्कूल फैकल्टी एवम स्कूल की पूर्व प्राचार्य श्रीमती कल्याणी मुखर्जी मैडम की तरफ से सम्मान किया गया एवम स्कूल के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया,इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित आदरणीय श्री राधेश्याम श्रीवास्तव सर,स्कूल के प्राचार्य आदरणीय मेहर सर,पूर्व प्रभारी प्राचार्य नायक सर,सहायक निरीक्षक इंगेश्वर यादव,सौरभ चौधरी एवम अजय शर्मा सहित पूरी स्कूल शिक्षक एवम स्टाफ मौजूद रहे !

spot_img

Must Read

spot_img