22 हाजी और हज्जन उमराह के लिए 7 सितंबर को रवाना होंगे
रायगढ़ अल रिज़्ज़ टूर एंड ट्रेवल्स का चौथा जत्था उमराह के लिए रवाना होने वाला हैं अल्हम्दुलिल्लाह लगभग 22 हाजी और हज्जन हरमैन शरीफ़ैन की जियरात के लिए 7 सितम्बर 2024 को रवाना होंगे इसी मौके पर जाने वाले जायरीन का इस्तकबाल और उमराह ट्रेनिंग का प्रोग्राम 16 अगस्त 2024 दिन जुमा बवक़्त बाद नमाज़े जुमा,बमुकाम नवागढ़ी सामुदायिक भवन भवानी शंकर स्कूल के पीछे राजा महल के पास नवागढ़ी में रखा गया हैं आप से गुजारिश हैं अपना कीमती वक़्त निकाल कर प्रोग्राम मे शिरकत फरमाएं,जुम्मा नमाज़ के फौरन बाद प्रोग्राम मे शिरकत करे 2:30 बजे ट्रेनिंग प्रोग्राम चालू हो जाएगा,बराये मेहरबानी वक़्त का ख्याल रखे



