Homeरायगढ़ न्यूजवननेस वन परियोजना के तहत एक पौधा मां के नाम एक पिता...

वननेस वन परियोजना के तहत एक पौधा मां के नाम एक पिता के नाम

संत निरंकारी चैरीटेबल रायगढ़ ने किया पौधरोपण

रायगढ़ विशाल वृक्षारोपण का यह अभियान रविवार 11अगस्त से संपूर्ण भारत वर्ष मे लगभग 600 से अधिक स्थानों पर किया जा रहा है।इसमें मिशन के सभी अनुयायी व स्वयं सेवक सम्मिलित होकर करीब 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका को निभाते हुए उसे 5 वर्षों तक इन पौधों की देखभाल भी करेंगे,ताकि यह प्रथम चरण की भांति ही लघुवन के रूप में प्रफुल्लित हो सके।जिसके तहत संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन रायगढ़ ने भी पौध रोपण किया जिसमे इंडस्ट्रीज एरिया के पास 45 पौधे,और कृष्ण वाटिका मे 60 पौधे लगाए गए।संत निरंकारी मिशन शाखा की प्रमुख श्रीमती पुष्पा मेहानी ने बताया कि रविवार को सेवादल के सदस्यों ने मिलकर 105 पौधे लगाए जिसमे एक पौधा मां के नाम और एक पौधा पिता के नाम का शामिल है।क्योंकि पिता जब कमाकर लाता है तब मां भोजन बनाती है।कोरोनाकाल मे शुरू हुई परियोजना*वननेस वन”परियोजना का आरंभ 2021कोरोनाकाल के समय हुआ जब आक्सीजन की कमी ने वृक्षों के महत्त्व को समझाया। सदगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन ने अगस्त 2021 मे अपनी हरित पहल के तहत एक मेगा प्रोजेक्ट”वननेस वन”लॉन्च किया। सतगुरू माता के मार्गदर्शन मे इस कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष मे लगभग डेढ़ लाख पौधे रोपित किए गए।इन पौधों की समुचित देखभाल मिशन के स्वयं सेवक एवं सेवादार महात्माओं द्वारा तल्लीनता पूर्वक की गई जिसके परिणाम स्वरूप इनकी संख्या मे वृद्धि हो रही है और अब यह संख्या बढ़कर ढाई लाख के करीब पहुंच गई है।मिशन के भक्त और सेवादार वननेस वन” के इन स्थलों की देखभाल कर रहे हैं।गौरतलब है कि प्रकृति संरक्षण की दिशा मे निरंकारी मिशन द्वाराइस प्रकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करना एक सराहनीय कदम है जिसकी वर्तमान मे नितांत आवश्यकता है।

spot_img

Must Read

spot_img