रायगढ़ सहायक जनसंपर्क अधिकारी रहे बीएस ठाकुर की पत्नी श्रीमती सरोजनी सिंह ठाकुर का 11 अगस्त के पूर्वान्ह लगभग साढ़े 11 बजे देहावसान हो गया। वे 80 साल की थीं।मिलनसार,मृदुभाषी और धार्मिक विचारधारा की धनी सरोजनी सिंह अस्वस्थ थीं। वे अपने पीछे 6 बेटे माधव सिंह ठाकुर,हरि सिंह,जय सिंह,राम सिंह,श्याम सिंह और अनिल सिंह ठाकुर समेत भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गई हैं। श्रीमती ठाकुर की शवयात्रा 12 अगस्त की सुबह साढ़े 9 बजे रामगुड़ी पारा स्थित उनके निवास स्थान से निकलेगी।सर्किट हाउस रोड खर्राघाट के किनारे मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा। सरोजनी सिंह ठाकुर के निधन से पुरानी बस्ती में शोक की लहर है l



