रायगढ़ महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली में पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल के ज्येष्ठ भ्राता एवं शहीद नंदकुमार पटेल के लाडले वीर सपूत शहीद दिनेश पटेल की जयंती पर शालेय परिवार ने याद करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।विद्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नंदेली के उप सरपंच और विद्यालय समिति के संरक्षक सुदर्शन पटेल अपने चचेरे भाई को नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ बिताए पलों को याद करके भाव विभोर हो गए। विद्यालय समिति के संरक्षक उम्मेद पटेल ने भी शहीद दिनेश पटेल को याद कर कहा कि दिनेश पटेल की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। इसी तरह उपाध्यक्ष सुनील पटेल ने अपने चहेते नेता को सच्चे वीर सपूत बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति के अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल, कोषाध्यक्ष खगपति मालाकार, सचिव प्रदीप पटेल, प्राचार्य दीपिका देवांगन,प्रधान पाठक सीताराम सारथी तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने भी शहीद दिनेश पटेल को नमन किया।



