Homeरायगढ़ न्यूजशासन की स्लम स्वास्थ्य योजना का कबाड़ा कर रही लापरवाह मेडिकल यूनिट

शासन की स्लम स्वास्थ्य योजना का कबाड़ा कर रही लापरवाह मेडिकल यूनिट


रायगढ़ स्वास्थ्य योजना के माध्यम से आम नागरिकों के गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए लागू मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना मोबाईल मेडिकल यूनिट की घोर लापरवाही से पूरी तरह दम तोड़ती नज़र आ रही है।इसका ज्वलंत उदाहरण गत दिवस नगर के पंजरी प्लांट प्राथमिक शाला के सामने ईलाज हेतु खड़ी मुख्यमंत्री मोबाईल चिकित्सा बस है,जब दोपहर के समय भी बस का पिछला डोर बंद था जिसमे मरीजों का पंजीयन और जांच की सुविधा मुहैया कराई जाती है।इसके अलावा सामने के गेट मे लगा मेडिसिन विभाग भी खाली खाली दिखा।वहीं कुछ मरीज बाहर बैठे नजर आए तो कुछ असुविधा देखकर लौट गए।स्वास्थ्य योजना की मोबाईल बस मे घुस कर देखने पर पता चला कि एक दो स्टॉफ नर्स अंदर मे सो रहे हैं और डॉक्टर साहब कहीं नजदीक मे अपने घर चले गए हैं। मोबाईल बस का बंद पिछला डोर मेडिकल यूनिट की कारिस्तानी स्वयं बयां कर रहा है।विदित हो कि अभी भीषण बरसात का महीना चल रहा है,और डेंगू सहित विभिन्न तरह की बीमारियों का प्रकोप चल रहा है,ऐसे मे शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही कितनी भारी हो सकती है, इसका अंदाजा लगाना कठिन है।इतना ही नहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर अच्छी से अच्छी मेडिसिन उपलब्ध कराई जाती है किंतु अस्पताल के ही निजी क्लीनिक और नर्सिंग होम की मिली भगत से कीमती मेडिसिन की अफरा तफरी कर ली जाती है,जिसकी विभागीय जांच का भी अता पता नहीं।गौरतलब है कि सरकार की स्लम स्वास्थ्य योजना ज्यादातर गरीब मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए है जो कभी भी किसी तरह की शिकवा शिकायत नहीं कर पाते,यही वजह है कि मोबाईल मेडिकल यूनिट की भर्राशाही का खामियाजा इन मरीजों को भुगतना पड़ता है।शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं मे मनमानी और उदासीनता के चलते अब शहरी बस्तियों के मरीजों का भी मोबाईल मेडिकल सेवा से भरोसा उठता जा रहा है।

वर्जन
मुझे इस विषय मे जानकारी नहीं है। पहली बार शिकायत मिल रही है।मैं उस मोबाईल बस सेवा के मेडिकल यूनिट से उक्त विषय में जानकारी करने के बाद ही कुछ निर्णय ले सकूंगा।

डॉ. चंद्रवंशी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़

spot_img

Must Read

spot_img