जशपुर के उत्कल ब्राह्मण समाज के द्वारा कल श्रावण मास शुक्रवार 9 अगस्त 2024 को प्रतिष्ठित पर्यटन स्थल दमेरा में महा रुद्राभिषेक यज्ञ के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।लउक्त कार्यक्रम में समाज के पुरुष, महिला के साथ बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए भगवान शिव की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर प्रदेश एवं विश्व के कल्याण की कामना किया गया।रुद्राभिषेक यज्ञ का कार्यक्रम मुख्य पंडित मुकुंद शर्मा (कापू) के कर कमलो द्वारा कराया गया। उक्त कार्यक्रम में जजमान के रूप में विकास महापात्र जशपुर एंव उनके परिवार उपस्थित रहे रुद्राभिषेक यज्ञ पश्चात उत्कल ब्राह्मण समाज के द्वारा “मा के नाम एक पेड़” के तहत वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण किये गए पौधे की सुरक्षित के लिए टी गार्ड लगाई गई। कार्यक्रम का समापन समाज के प्रबुद्धजन द्वारिका महाराज, पंडित नीलांबर नंदे, पंडित वाचस्पति मिश्रा के साथ उत्कल समाज सभी सदस्यों के साथ महिला व बच्चे भी शामिल रहे। पंडित सत्यनारायण नंदे के द्वारा समाज को एकजुर बनाए रखने तथा संगठित रहकर विश्व कल्याण का कार्य किए जाने की प्रेरणा देते हुए युवाओं का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम का मंच संचालन पंडित वीरेंद्र मिश्रा द्वारा कराया गया।