Homeरायगढ़ न्यूजपोरबन्दर् सुपरफास्ट ट्रेन मे एक् यात्री का रायगढ़ मे पैर फिसला आरपीएफ...

पोरबन्दर् सुपरफास्ट ट्रेन मे एक् यात्री का रायगढ़ मे पैर फिसला आरपीएफ जवान ने धकेलकर जान बचाई

रायगढ़ गुरुवार को जब पोरबंदर से शालीमार जा रही सुपरफास्ट ट्रेन जब रायगढ़ स्टेशन से छूटी तो एक यात्री का ट्रेन मे चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया वहा पहले ही अलर्ट आरपीएफ जवान ने धकेलकर उसकी जान बचा कर मानवता की मिशाल कायम की है। रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12905 पोरबंदर शालीमार सुपरफास्ट ट्रेन अपने निर्धारित समय पर रायगढ़ पहुंची और सुपरफास्ट ट्रेन जब रायगढ़ स्टेशन से छूटी तो एक यात्री का ट्रेन मे चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया वहा पहले ही अलर्ट आरपीएफ जवान रणवीर जाट ने धकेलकर उसकी जान बचा कर एक तरह मानव की जन बचाकर अपना फर्ज अदा कर आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ का नाम रोशन किया है।

spot_img

Must Read

spot_img